रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रन मशीन के नाम से पूरे विश्व में जाने जाते हैं. उनकी बल्लेबाजी का कोई साहनी नहीं है. जब वह शानदार बल्लेबाजी करने पर आते हैं तो, बड़े से बड़े गेंदबाज उनसे हार मान जाते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा आईपीएल के 67वें मुकाबले में देखने को मिला. जहां विराट कोहली ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. वहीं उन्होंने इस मैच के बाद बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें अपनी फॉर्म में लौटने का आभास मोहम्मद शमी की एक गेंद पर हुआ. जानिए क्या है पूरा मामला?
Virat Kohli को हो गया था फॉर्म मे लौटने का अहसास
विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले दो-ढाई साल से रन नहीं बना पा रहे है. उनके बल्ले को जंग लग गया है. ऐसा फैंस इस लिए बोलते है कि उनके बल्ले से कोई शतक देखने को नहीं मिला है. फैंस का गुस्सा भी वाजिब है. क्योंकि, फैंस विराट कोहली बिना फॉर्म के देखना पसंद नहीं करते है.
खैर! राहत की बात यह कि उन्होंने फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुजरात के खिलाफ 54 गेंदों में 73 मैच विनिंग पारी खेली. उन्हें मोहम्मद शमी की एक गेंद खेलने के बाद लगा कि वह फॉर्म में लौट सकते हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि,
'मैंने इसके लिए एक दिन पहले 90 मिनट नेट पर कड़ी अभ्यास किया था. मैंने इस सीजन आरसीबी के लिए कुछ नहीं किया. यह मैच मेरे लिए अहम था. इस मैच में मुझे बड़ करना था. मुझे इस बात की खुशी कि मेरी नेट पर की गई मेहनत रंग लाई. वो मोहम्मद शमी एक गेंद थी. जिसे खेलने के बाद मुझे आभास हो गया था कि मैं बड़ी पारी खेल सकता हूं. उस गेंद को मैनें शमी के सर के ऊपर से चौका मारा. एक बल्लेबाज ऐसा तभी करता है. जब उसे लगता है कि वह अच्छा खेल सकता है.'
क्या अब देखने को मिलेगा कोहली का विराट रूप ?
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है. क्योंकि, उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में आईपीएल के 67वें मुकाबले में 54 गेंदों में 73 मैच विनिंग पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं. बड़ा सवाल यह कि क्या आगे भी विराट कोहली फॉर्म जारी रहेगी? क्योंकि पिछले कई सालों से उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. मगर 73 मैच विनिंग पारी देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि उनको आत्मविश्वास को जरूर मिला होगा. जिसका फायदा उन्हें आने वाले मैचों में मिल सकता हैं.