शिखर धवन के संन्यास के 24 घंटे बाद विराट कोहली को आई गब्बर की याद, अचानक हुए भावुक, किया रूला देने वाला पोस्ट

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virat Kohli , Shikhar Dhawan , team india

Virat Kohli: शिखर धवन ने 24 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. अब उनके दोस्त विराट कोहली ने उनके संन्यास पर प्रतिक्रिया दी है. कोहली और धवन लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए एक साथ खेल चुके हैं. दोनों खिलाड़ी अच्छे दोस्त भी हैं. इन दोनों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं.

उनके संन्यास पर सचिन तेंदुलकर समेत कई क्रिकेटरों ने प्रतिक्रिया दी थी. अब टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और धवन के दोस्त कोहली ने भी उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने धवन की तारीफ की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

शिखर धवन के संन्यास पर Virat Kohli हुए भावुक

  • शिखर के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने पोस्ट में उनकी खूब तारीफ की है. उन्होंने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के डेब्यू को भारत का सबसे भरोसेमंद ओपनर बताया.
  • टीम इंडिया में अपने साथ बिताए अच्छे पलों को याद करते हुए विराट ने कहा, "शिखर के शानदार डेब्यू से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर बनने तक, आपने हमें संजोने के लिए अनगिनत यादें दी हैं. खेल के प्रति आपका जुनून, खेल कौशल और आपकी ट्रेडमार्क मुस्कान सभी को बहुत याद किया जाएगा. लेकिन आपकी विरासत जीवित रहेगी। यादों, अविस्मरणीय प्रदर्शन और हमेशा दिल से नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद. मैदान के बाहर आपकी अगली पारी के लिए शुभकामनाएँ, गब्बर!"

धवन ने अपने रिटायरमेंट के वक्त कोहली का जिक्र किया था

  • संन्यास की घोषणा के बाद धवन ने अपने इंटरव्यू में पुराने दिनों को भी याद किया. इस बीच उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को सबसे मजाकिया बताया.
  • धवन ने कहा कि वह बचपन से ही विराट के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं और दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. आईपीएल के दौरान कई बार विराट उन्हें जानबूझकर और मजाक में चिढ़ाते थे.

 100 शतक तीनों ने मिलकर लगाए

  • 2013 से 2019 तक धवन ने रोहित और विराट के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए 100 शतक लगाए.
  • टीम इंडिया के साथ ये उनके सुनहरे दिन थे. विराट कोहली (Virat Kohli) और शिखर धवन लंबे समय से भारतीय टीम के मजबूत स्तंभ रहे हैं.
  • 2010 में धवन के डेब्यू के बाद दोनों ने एक साथ 221 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. दोनों ने इस दौरान टीम के लिए 20 हजार से ज्यादा रन बनाए.
  • शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.
  • इसके बाद 38 साल के शिखर टीम इंडिया में दोबारा अपनी जगह नहीं बना सके और आखिरकार उन्हें संन्यास लेने का फैसला करना पड़ा.

 ये भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान के घर आई खुशखबरी, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म

Virat Kohli shikhar dhawan team india