टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपनी शानादर फॉर्म से गेंदबाज़ों की क्लास लगा रहे हैं. अपने पिछले मुकाबले में विराट कोहली ने दमदार शतक जमाया और अपनी टीम को एक शानदार जीत दिलाई. हाल ही में उन्होंने जियो सिनेमा को एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने अपने संन्यास को लेकर ऐसा खुलासा कर दिया है जिससे करोड़ों भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है. उन्होंने अपने करियर में अचानक विराम लगाने की बात से सभी को चौंका कर रख दिया है. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं.
संन्यास पर बयान देकर विराट कोहली ने चौंकाया
गौरतलब है कि एशिया कप 2022 से पहले कोहली अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. उन्होंने जियो सिनेमा से बात करते हुए बताया कि जब वह एशिया कप से पहले ब्रेक पर थे, तब उन्होंने संन्यास करने का फैसला किया था. दरअसल जियो सिनेमा पर कोहली हाल ही में रॉबिन उथ्प्पा से बात करते हुए ऩज़र आए थे जहां उन्होंने अपने करियर को लेकर बताया कि उस समय मुझे लग रहा था कि कॉम्पटेटिव क्रिकेट का आखिरी महीना हो सकता है. इस लिहाज़ से कोहली संन्यास के बारे में सोच रहे थे.
खराब दौर के बाद ऐसे की थी वापसी
गौरतलब है कि कोहली ने ब्रेक के बाद एशिया कप 2022 में शानदार वापसी की थी. उन्होंने अपने चार साल के शतक के सूखे को ख़त्म किया था और अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जमाया था. कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म को हासिल कर अपने आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया था. विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में 3 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा था. उन्होंने 5 मैच में 276 रन जड़े थे. वहीं एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने बनाए थे. हालांकि उन्होंने 6 मैच में 281 रन बनाए थे.
विराट का आईपीएल में भी जलवा
इस सीज़न विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेले गए 13 मुकाबले में 44.83 की औसत के साथ 538 रन बनाए हैं. उन्होंने 6 अर्धशतक और 1 शतक को भी अपने नाम किया है. वहीं उनकी टीम आरसीबी इस बार शानदार प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ की रेस में पहुंचने से बस कुछ कदम दूर है. आरसीबी का आगामी मैच गुजरात टाइंटस से होने वाला है. बैंगलौर के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है.
यह भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ उगला जगह, बोले- इस वजह से WTC फाइनल हारेगी टीम इंडिया