"उनसे मेरी तुलना..", सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने पर भावुक हुए विराट कोहली, कही दिल जीतने वाली बात

Published - 05 Nov 2023, 04:23 PM

"उनसे मेरी तुलना..", सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने पर भावुक हुए Virat Kohli, कही दिल जीतने वाली बात

Virat Kohli: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) 37वां मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कोलकाता के इडर्न गार्डन पर खेला गया. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका पूरी टीम 83 रनों पर सिमेट गई और भारत ने यह मैच 243 रनों से जीत लिया. इस जीत के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) रहे. जिन्होंने इस मुश्किल पिच पर शतकीय पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ दी मैच भी चुना गया. कोहली ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन बातचीत करते हुए सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी.

मैन ऑफ द मैच बनें Virat Kohli

Virat Kohli of India poses after being named Player of the Match following the ICC Men's Cricket World Cup India 2023 between India and South Africa at Eden Gardens on November 05, 2023 in Kolkata, India.

विराट कोहली ने 35वें जन्मदिन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में 49वां शतक जड़ दिया. उन्होंने 121 गेंदों में 101* रनों की नाबाद पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गयाय. इस पारी के बाद विराट काफी खुश नजर आए. कोहली ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन बातचीत करते हुए

''यह हमारे लिए बड़ा मैच था, यह टूर्नामेंट की सबसे मुश्किल टीम थी. मैं बस यहां पर अच्‍छा करना चाहता था, मेरा जन्‍मदिन था तो यह खास हो गया था. हां लेकिन आज मैं और अच्‍छा करना चाहता था. जब ओपनरों ने ऐसी शुरुआत की तो मुझे लगा वाह क्‍या बात है

लेकिन जैसे ही गेंद पुरानी हुई पिच धीमी भी होती चली गई. बस मुझे अपना काम करना था मैं खुश हूं कि मैं अपना काम कर सका.ऐसी पिचों पर अगर आप आउट हो जाते हो तो कहते हो कि टीम को नुकसान होता है.''

सचिन पर विराट ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Virat Kohli

विराट कोहली ने शतकीय पारी के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. विराट के वनडे क्रिकेट में 49 शतक हो गए हैं. कोहली को यह आंकड़ा छूने में महज 277 पारियों का समय लगा. जबकि सचिन तेंदुलकर ने 49 वनडे शतक तक पहुंचने के लिए 452 पारी खेली थी. विराट की पारी के बाद सचिन ने किंग कोहली को बधाई दी और बताया कि उन्हें अपना 50वां शतक पूरा करने में 365 दिनों का समय लगा था. वहीं उनके इस बयान पर कोहली ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन दौरान रिएक्शन देते हुए कहा,

''मैं बस इस बात से खुश हूं कि मैं वह करने में सक्षम हूं जो मैंने इतने वर्षों में किया है. मैं रिकॉर्ड नहीं बल्कि बस रन बनाना चाहता हूं. मैं खुश हूं कि अब मैं दोबारा से वह कर पा रहा हूं जो मैं इतने सालों से करता आ रहा था.

सचिन की बराबरी करना बहुत बड़ा है, वह मेरे हीरो थे, मैं जानता हूं कि लोग तुलना करते हैं, उनकी तुलना की ही नहीं जा सकती है, वह मेरे हीरो थे और रहेंगे. मुझे याद है कि जहां पर बैठकर मैं उन्‍हें टीवी पर देखा करता था, इस मुकाम पर पहुंचकर भावुक हूं.''

यह भी पढ़े: विराट कोहली के 49वें ODI शतक पर एबी डिविलियर्स का उमड़ा प्यार, मैदान पर दौड़ते हुए लगाया गले, VIDEO वायरल

Tagged:

World Cup 2023 IND VS SA Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.