Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने पर Sourav Ganguly को लेकर कही बड़ी बात, उनके फॉर्म पर भी दी प्रतिक्रिया
Published - 22 Oct 2021, 05:26 PM

Table of Contents
Team India के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले दिनों इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि T20 World Cup 2021 के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। कोहली ने तो बल्लेबाजी पर ध्यान देने को कारण बताया, मगर तमाम क्रिकेट पंडितों का मानना है कि कोहली पर दबाव बनाया गया, जिसके चलते उन्होंने ये फैसला किया। मगर अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस मामले पर साफ कर दिया है कि बोर्ड द्वारा किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं बनाया गया था।
Virat Kohli ने खुद छोड़ी कप्तानी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/09/Virat-Kohli-BCCI.jpg)
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अब ये साफ कर दिया है कि बीसीसीआई द्वारा Virat Kohli पर कप्तानी छोड़ने का कोई दबाव नहीं बनाया गया। क्योंकि कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि बोर्ड ने विराट पर दबाव बनाया, जिसके चलते ही उन्होंने ये फैसला लिया। गांगुली ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा,
“विराट कोहली ने जब टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया तो मैं हैरान रह गया था। यह फैसला इंग्लैंड दौरे के बीच लिया जाना था और यह उनका फैसला था। हमारी तरफ से उन पर किसी तरह का दबाव नहीं था। हमने उनसे कुछ नहीं कहा। हम इस तरह से चीजें नहीं करते हैं क्योंकि मैं खुद खिलाड़ी रहा हूं इसलिए मैं समझता हूं। सभी प्रारूपों में इतने लंबे समय तक कप्तान रहना मुश्किल है।”
कप्तानी होती है मुश्किल
Virat Kohli ने 2014 में टेस्ट और 2017 में सीमित ओवर टीम की कप्तानी संभाली। हालांकि उन्होंने T20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। मगर वह आगे वनडे व टेस्ट के कप्तान बने रहेंगे। सौरव गांगुली ने कप्तानी के भार के बारे में बात करते हुए कहा,
“मैं छह साल टीम का कप्तान रहा हूं। यह बाहर से अच्छा लगता है, सम्मान मिलता है, बाकी सब चीजें। लेकिन अंदर से आप काफी तपते हो और यह किसी भी कप्तान के साथ हो सकता है। सिर्फ तेंदुलकर या गांगुली या धोनी या कोहली के साथ नहीं। ये आने वाले कप्तान के साथ भी होगा। यह मुश्किल काम है।”
उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/09/tkqluj48_virat-kohli-afp_625x300_30_May_20.jpg)
Virat Kohli दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। मगर पिछले कुछ वक्त से उनकी बल्लेबाजी सवालों के घेरे में रही है। दो साल हो गए और किंग कोहली के बल्ले से शतक नहीं आया है। अब सौरव गांगुली ने विराट के फॉर्म पर कहा,
“यह होता है। विराट 11 साल से खेल रहे हैं। हर सीजन अच्छा नहीं हो सकता। वह इंसान है मशीन नहीं। इसलिए मैं हैरान नहीं हूं, उनका ग्राफ ऊंचा गया और फिर नीचे आया। इसके बाद ये काफी ऊपर गया। आप विराट जैसे खिलाड़ी को इसी तरह से देखते हो। अगर आप लंबे समय तक खेलोगे तो इस तरह के उतार-चढ़ाव आते रहेंगे।”