Virat Kohli: विराट कोहली ने भले ही अपनी कप्तानी में भारत को कोई ICC ट्रॉफी नहीं जिताई हो। लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी अब रोहित शर्मा की कप्तानी में नजरअंदाज किया जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद उस खिलाड़ी के दिन और भी खराब हो गए हैं। क्योंकि अब उस खिलाड़ी को जूनियर खिलाड़ियों की वजह से बाहर किया जा रहा है। अब आइए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी।
Virat Kohli के घातक हथियार प्लेयर का हुआ बुरा हाल
आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी कप्तानी में कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए। उनमें से एक हैं मोहम्मद सिराज। सिराज उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने कई बार अपने दम पर एकतरफा प्रदर्शन करके भारत को मैच जितवाए हैं। इसका उदाहरण एशिया कप 2023 के फाइनल में उनके प्रदर्शन से देखा जा सकता है। तब उन्होंने 6 विकेट लिए थे। इतना ही नहीं, पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने बुमराह शमी की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी इकाई की कमान संभाली थी।
मोहम्मद सिराज को नजरअंदाज किया जा रहा
मोहम्मद सिराज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 5 विकेट लिए थे। वह कई बार ऐसा प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन अब विराट कोहली (Virat Kohli) के इस हथियार को टीम इंडिया में नजरअंदाज किया जा रहा है। सिराज को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में आकाशदीप पर तरजीह दी गई थी।
हालांकि यह सच है कि सिराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। लेकिन जब दूसरे मैच में आकाश को मौका दिया गया तो उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में भारत को दूसरे मैच में सिराज की कमी खली। क्योंकि विकेट लेना काफी मुश्किल हो गया था और सिराज को अनुभव के आधार पर चुना जाना चाहिए था।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हो सकते हैं नजर अंदाज
क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो अगर युवा और अनुभवी खिलाड़ी में असमंजस की स्थिति है तो अनुभवी खिलाड़ी के साथ जाना चाहिए, क्योंकि उसका अनुभव मैच में काफी काम आ सकता है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा नहीं हुआ । हालांकि, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सिराज ने इस साल घरेलू मैदान पर खराब प्रदर्शन किया है। ऐसे में वह खुद टीम इंडिया से बाहर किए जाने के हकदार हैं। यही वजह है कि अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सिराज को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया जाता है तो ज्यादा हैरानी नहीं होगी।
ये भी पढ़िए: मुंबई टेस्ट से पहले Yashasvi Jaiswal को बंपर फायदा, तो ऋषभ-विराट को तगड़ा नुकसान, देखिए बाकी खिलाड़ियों का हाल