विराट कोहली की जगह छीनने आया उन्हीं का ही चेला, 132 रनों की धुंआधार पारी खेल ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दावा

Published - 03 Dec 2023, 12:32 PM

विराट कोहली की जगह छीनने आया उन्हीं का ही चेला, 132 रनों की धुंआधार पारी खेल ठोका टीम इंडिया में एंट...

Virat Kohli: विश्व कप 2023 में विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 3 शतक के अलावा 6 अर्धशतक अपने नाम किया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और वनडे टीम में आराम दिया गया है. हालांकि वह दिन दूर नहीं जब आरीसीबी का ही एक खिलाड़ी भारतीय टीम में उनकी जगह लेगा. इस बल्लेबाज़ ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए धुआंधार पारी खेली. अब ऐसा लग रहा है कि ये बल्लेबाज़ टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह पर आने वाले कुछ साल में खेल सकता है.

Virat Kohli की जगह ले सकता है ये घातक बल्लेबाज़

Suyash Prabhudessai (2)

दरअसल इन दिनों विजय हज़ारे ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 1 दिसंबर को गोवा बनाम नागालैंड के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में गोवा की ओर से सुयश प्रभुदेसाई ने कमाल की बल्लेबाज़ी की. उन्होंने अपनी पारी में नागालैंड के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की थी और अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई, जिसकी वजह से गोवा ने ये मुकाबला भी जीत लिया.

सुयश प्रभुदेसाई ने किया कमाल

सुयश प्रभुदेसाई ने इस मैच में गोवा की ओर से खेलते हुए 81 गेंद में 132 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 9 चौके जड़ कर बवाल काट दिया. अपनी पारी में उन्होंने 162.96 क स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. खास बात ये रही कि वे नाबाद पवेलियन लौटे. उनकी पारी की वजह से गोवा ने ये मुकाबला 232 रनों से अपने नाम कर लिया. प्रभुदेसाई की पारी को देख कर ऐसा कहा जा रहा है कि वे जल्द ही टीम इंडिया मे विराट कोहली की जगह पर खेल सकते हैं.

संन्यास ले सकते हैं विराट कोहली

Virat Kohli

दरअसल विश्व कप 2023 के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) व्हाइट गेंद क्रिकेट से दूरी बनाने लगे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की टी-20 और 3 मैच की वनडे सीरीज़ के लिए बीसीसीआई से आराम मांगा है. अब ऐसा लग रहा है कि वे व्हाइट गेंद से वे दूरी बना सकते हैं. वहीं प्रभुदेसाई की बात करें तो वे आईपीएल में आरसीबी की ओर से हिस्सा लेते हैं. उन्होंने 10 आईपीएल मैच खेलते हुए 102 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: गिल-ऋतुराज-यशस्वी-रोहित? राहुल द्रविड़ ने कर लिया तय, टी20 वर्ल्ड कप में ये 2 भारतीय खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

Tagged:

Virat Kohli team india RCB Vijay Hazare Trophy 2023 Suyash Prabhudessai