विराट कोहली के चेले ने विजय हजारे ट्रॉफी में बिखेरा खतरनाक जलवा, 259 की स्ट्राइक रेट से महज 14 गेंदों में ठोके 66 रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
विराट कोहली के चेले ने विजय हजारे ट्रॉफी में बिखेरा खतरनाक जलवा, 259 की स्ट्राइक रेट से महज 14 गेंदों में ठोके 66 रन

Virat Kohli: देश में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट के इस कड़ी में आज राउंड 2 के ग्रुप ई में मध्य प्रदेश और नागालैंड के बीच मैच खेला गया है. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli)के साथी खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने बेहद तूफानी पारी खेल 14 गेंदों में 66 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

Virat Kohli के साथी ने बल्ले से मचाया कहर

Rajat Patidar ruled out of IPL 2023

दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में विराट कोहली(Virat Kohli) की आरसीबी के लिए खेलने वाले रजत पाटीदार हैं. आपको बता दें कि रजत ने नागालैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर मध्य प्रदेश को जीत दिलाई है. इस मैच में नागालैंड ने 41 ओवर खेलते हुए सभी विकेट खोकर 132 रन बनाए. जवाब में मध्य प्रदेश ने 30 साल के खिलाड़ी की 70 रनों की तूफानी पारी की मदद से महज 10 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया और 9 विकेट से मैच जीत लिया.

रजत ने खेली 70 रनों की तूफानी पारी

Rajat Patidar- Virat Kohli

132 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली(Virat Kohli) के साथी रजत पाटीदार ने नागालैंड के खिलाफ 259.25 के स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों में 70 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चोक और 5 छक्के निकले. यानी उन्होंने 14 गेंदों में 66 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए बनाए. इस डेटा से खिलाड़ी की फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है. मालूम हो कि रजत चोट के कारण आईपीएल 2023 नहीं खेल पाए थे. उनकी आरसीबी काफी खाली थी. लेकिन अब उन्होंने अपनी फिटनेस वापस हासिल कर ली है और सभी को शानदार प्रदर्शन दे रहे हैं.

आईपीएल 2024 में आरसीबी के काम आएगा रजत पाटीदार का फॉर्म

आईपीएल 2024 का आयोजन मार्च में होना है. अगर तब तक सब कुछ ठीक रहा तो रजत पाटीदार(Virat Kohli') का बल्ला आईपीएल में भी धूम मचाता नजर आ सकता है. आपको बता दें कि रजत की ये फॉर्म आईपीएल 2024 में विराट कोहली की आरसीबी के लिए काफी काम आने वाली है. रजत के आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो 2021 में आईपीएल डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार ने अब तक 12 मैच खेले हैं. इन मैचों की 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 40.4 की औसत और 144.29 की स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने दिया झटका, अचानक किया संन्यास का ऐलान, अब नहीं पहनेंगे नीली जर्सी!

Virat Kohli Rajat Patidar Vijay Hazare Trophy 2023