विराट ने किया मुश्किल वक्त का जिक्र, जब बीमार पिता को लेकर दर-दर भटक रहे थे, किसी डॉक्टर ने नहीं खोले थे दरवाजे
Published - 06 Jan 2022, 10:35 AM

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और दुनिया के सबसे चहिते खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने परिवार से जुड़ी एक दर्दनाक कहानी का खुलासा किया है. जिसे जानने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) आज लग्जरी लाइफ जीते हैं. विराट दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूची में शुमार हैं. लेकिन उनके लिए ये सब हासिल करना उतना आसान नहीं था. कोहली जब कोई अपने अतीत को याद करते हैं भावुक हो जाते हैं. उन्होंने अपने पिता से जुड़े आखिरी पलों का खुलासा किया है.
बीमार पिता को लेकर दर-दर भटक रहे थे Virat Kohli
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने जिंदगी के गमगीन पलों को याद किया. जिसमें उन्होंने अपने पारिवारिक जीवन के बारे में जिक्र किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा कि उनके पिता के निधन के बाद उनके जीवन में कई बदलाव आये. विराट कोहली (Virat Kohli) ने बताया कि 19 दिसंबर 2006 को उनके पिता प्रेम कोहली का 54 साल की उम्र में ब्रेन स्ट्रोक से निधन हो गया था.
उस समय वो महज 18 साल के थे और दिल्ली में रणजी ट्रॉफी में खेल रहे थे. दिल्ली का वह मैच कर्नाटक के खिलाफ था. उस मैच में उन्होंने दिल्ली को फॉलोऑन से बचाया और शानदार 90 रनों की पारी खेली और इसके बाद ही वो अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
विराट कोहली (Virat Kohli) अपने बीमार पिता को लेकर डॉक्टरों के दरवाजे पर इधर से उधर भटक रहे थे. लेकिन डॉक्टरों ने उनकी मदद करने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद हम उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए. उनकी मौत के बाद मैं बहुत ही परेशान और दुखी था. मेरी आंखों से आंसू नहीं आ रहे थे. परिवार के सभी लोग उनकी मौत से काफी डिप्रेशन थे. लेकिन परिवार को संभलने में थोड़ा समय लगा.
अब Virat Kohli जीते हैं लग्जरी लाइफ
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/11/og-1563189158-1024x538.png)
विराट कोहली (Virat Kohli) रन मशीन के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट में अमिट छाप छोड़ी है. जिसके चर्चे विश्वभर में होते हैं. कोहली बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके पास दुनिया की एक से बढ़कर एक शानदार चीजें हैं. उन्हें फोर्ब्स की लिस्ट में 196 करोड़ रुपये की सालाना कमाई के साथ सबसे अमीर क्रिकेटर के रुप में शामिल किया गया था. कोहली के पास कई महंगी कार भी हैं. कोहली की सबसे पसंदीदा कार की कीमत लगभग दो करोड़ के आसपास है. कोहली को महंगी कारें और घड़ियों का बहुत शौक है.
विराट कोहली अपने लाइफ स्टाइल के साथ-साथ अपने रिकॉर्ड को लेकर भी चर्चाओं में बने रहते हैं. भारत में सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली का नाम सामने आता है, क्योंकि कोहली ने अपने करियर में कोहली ने अभी तक 96 टेस्ट की 162 पारियों में 7765 रन बनाए हैं, जिसमें औसत51. 08 है और 27 शतक-27 अर्धशतक हैं. वहीं वनडे में कोहली ने 254 मैचों की 245 पारियों में 59.07 के औसत से 12169 रन बनाए हैं, जिसमें 43 शतक और 62 अर्शतक हैं.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score
Tagged:
Virat Kohliऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर