इंग्लैंड के खिलाफ बार-बार फेल हो रहा है कोहली का यह पसंदीदा खिलाड़ी, 5 मैच में बनाए महज 56 रन

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG, STAT: दूसरे T20I मैच में बन सकते हैं ये 8 बड़े रिकॉर्ड्स, विराट के पास इतिहास रचने का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले T20I मुकाबले में भारत को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में विराट कोहली(Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हो गया था। क्या आप जानते हैं कि विराट सेना का एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो पिछले पांच मैचों में सिर्फ 56 रन ही बना सका है।

शिखर धवन लगातार हो रहे हैं फ्लॉप

Shikhar Dhawan

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पिछले काफी वक्त से लगातार इंग्लैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं। जी हां, धवन घरेलू सरजमीं पर खेली जा रही T20I सीरीज के पहले मुकाबले में सिर्फ 4 रन  बनाकर ही आउट हो गए। इससे पहले वह पिछली बार भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे थे।

परिणामस्वरूप वह पिछले 5 मैचों में सिर्फ 11.20 के औसत से 56 रन ही बना सके हैं। ये प्रदर्शन काफी निराशाजनक है, लेकिन धवन टीम इंडिया के सीमित ओवर टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं।

रोहित-केएल की जोड़ी Virat Kohli की पहली पसंद

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली पांच टी20आई मैचों की सीरीज के शुरु होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये स्पष्ट कर दिया था कि अब टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की उनकी पहली पसंद रोहित शर्मा और केएल राहुल की होगी। हालांकि मैच के वक्त बदलाव दिखे।

जब रोहित शर्मा को आराम देकर टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल और शिखर धवन से ओपनिंग कराई। इससे पहले इन दोनों बल्लेबाजों ने ओपनिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई T20I सीरीज में 81-81 रन बनाए थे। वहीं विराट ने साफ कर दिया है कि रोहित को दो मैचों के लिए आराम दिया गया है।

14 मार्च को खेला जाएगा दूसरा T20I

Virat Kohli

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हार मिली है। लेकिन पिछले कुछ वक्त में तो ये देखा गया है कि टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच हारती है और फिर सीरीज में धमाकेदार वापसी करती है।

तो अब ये उम्मीद की जा रही है कि 14 मार्च को खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे T20I मुकाबले में भारतीय टीम मजबूत वापसी करते हुए जीत दर्ज करेगी।

शिखर धवन रोहित शर्मा विराट कोहली टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड