पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह की कप्तानी में कई खिलाड़ी ने आसमान की बुलंदियों को छुआ तो कई खिलाड़ी गुमनाम भी हो गए. आज के इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो कभी टीम इंडिया की आन बान और शान हुआ करते थे. लेकिन विराट कोहली की कप्तानी आते ही इन खिलाड़ियों का करियर खत्म हो गया. इन खिलाड़ियों ने अपने दम पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने में अहम योगदान निभाया था. लेकिन विराट की कप्तानी आते ही इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इस लिस्ट में तीन दमदार खिलाड़ी शामिल हैं.
युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप में अपना बेहतरीन योगदान देने वाले युवराज सिंह का नाम इस लिस्ट में पहले स्थान पर आता है. एमएस धोनी की कप्तानी में युवराज ने खूब रन बनाए और उन्हें काफी मौके मिलें. युवराज ने मौके का फायदा भी उठाया और अपना बेहतरीन योगदान दिया. लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में युवराज सिंह को कम मौके मिलें और अंत में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. युवराज सिंह ने अपने करियर में 40 टेस्ट मैच में 33.93 की औसत के साथ 1900 रन बनाए हैं. वहीं 304 वनडे मुकाबले में 36.56 की असत के साथ 8701 रन बनाया है. 58 टी 20 मुकाबले में उन्होंने 2750 रन बनाएं इस दौरान उनका औसत 24.77 का रहा है.
सुरेश रैना (Suresh Raina)
मिस्टर आईपीएल के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले सुरेश रैना को भी टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया. इस बात में कोई शक नहीं है की सुरेश एक मैच विनर बल्लेबाज थे. उन्होंने माही की कप्तानी में टीम इंडिया को हारे हुए मुकाबले में जीत दिलाई है. रैना ने माही की कप्तानी में रनों की बारिश की है लेकिन विराट कोहली के कप्तान बनते ही, उन्हें कम मौके मिलने लगे. आखिरकार उन्हें संन्यास का फैसला करना पड़ा. उन्होंने 18 टेस्ट मैच में 26.48 की औसत के साथ 768 रन बनाए हैं. रैना ने 226 वनडे मैच खेलते हुए 35.31 की औसत के साथ 5615 रन बनाए हैं. वहीं 78 टी 20 मुकाबले खेलते हुए 29.16 की औसत के साथ 1604 रन बनाए हैं.
केदार जाधव (Kedar Jadhav)
कभी टीम इंडिया को हारी हुई बाजी जिताने वाले केदार जाधव ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. केदार का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. विराट कोहली के कप्तान बनते ही केदार को टीम से बाहर निकाल दिया गया. हालांकि उन्हें माही की कप्तानी में काफी मौके मिलें हैं और हर बार वह अपने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे हैं. उन्होंने भारत के लिए कुल 73 वनडे मुकाबले में 1389 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 42.09 का रहा है. केदार ने वनडे में 2 शतक जबकि 6 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है. वहीं 9 टी 20 मैच में 20.33 की औसत के साथ उन्होंने 122 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:जीत के बाद एमएस धोनी ने मथीश पथिराना को दे डाली चेतावनी, बोले- जल्द खत्म हो जाएगा क्रिकेट करियर