भुट्टा बेचता मिला Virat Kohli का हमशक्ल, तस्वीर देख कर आप भी नहीं बता पाएंगे दोनों में अंतर
Published - 05 Jan 2022, 01:30 PM

विराट कोहली (Virat Kohli) का हमशक्ल भुट्टा बेचता मिला है. जीवन में किसी ना किसी का एक हमशक्ल जरूर होता है, आपने ऐसा लोगों को कहते हुए सुना होगा. कई बार ये बाते सच भी साबित हो जाती हैं. जिन पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का भी हमशक्ल मिला है, जो बिल्कुल विराट की तरह दिखता है. विराट कोहली का हमशक्ल सड़क पर भुट्टा बेच रहा था. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
Virat Kohli का हमशक्ल सड़क पर बेच रहा था भुट्टा
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह हर कोई दिखना चाहता है. भारत में युवा पीढ़ी विराट कोहली के लाइफ स्टाइल को बहुत पसंद करती है और उनके जैसा दिखता चाहती है. उनका जैसा दिखने के लिए युवा पीढ़ी काफी पैसा खर्च करती है. अधिकांश लड़के विराट की जैसी सेविंग, कटिंग और हेयर स्टाइल को फॉलो करते है. विराट कोहली का हमशक्ल सड़क पर भुट्टा बेच रहा था. वो बिल्कुल उनके जैसा ही दिखता हैं. जिस तरह विराट दाढ़ी रखते हैं. इस शख्स का भी लुक कुछ ऐसा ही है.
सड़क पर भुट्टा बेचने वाले शख्स का मेल मिलाब विराट से काफी मिलता है. देखते ही देखते इस शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में शख्स सड़क पर भुट्टा बेचता नजर आ रहा है और उसका चेहरा काफी हद तक विराट से मैच हो रहा है. विराट की जैसी सेविंग रखी हुई है. उसने टोपी भी विराट जैसी ही पहनी हुई है. विराट के हमशक्ल की फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिस पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों ने किये मजेदार कमेंट्स
https://twitter.com/dhaikilokatweet/status/1476846525636435968
अरूण नाम के ट्विटर से पोस्ट किया गया कि 1500 से अधिक अधिक मिलने पर छोड़ा प्यूमा का साथ, पहना एडिदास का टोपा. विराट के हमशक्ल की फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिस पर लोग मजाकिया अंदाज में अपने अपने विचार रख रहे हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं और जमकर चटकारे भी ले रहे हैं.
ये पहली बार नहीं जब इस तरह का वाक्या पेश आया हो. इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर विराट कोहली के हमशक्ल मिलने की खबरें आई थी. इससे पहले एक मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे शख्स की तस्वीर सामने आई थी, जिसने बिल्कुल विराट का लुक कॉपी किया था. जब स्टेडियम के बड़े स्क्रीन पर इस शख्स की तस्वीर दिखाई गई तो विराट भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे.
Tagged:
Virat Kohliऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर