"ये पाकिस्तान से भी बुरी है", राजकोट की फ्लैट विकेट पर फूटा Ravi Shastri का गुस्सा, तो फैंस ने भी BCCI को किया ट्रोल
"ये पाकिस्तान से भी बुरी है", राजकोट की फ्लैट विकेट पर फूटा Ravi Shastri का गुस्सा, तो फैंस ने भी BCCI को किया ट्रोल

Ravi Shastri: राजकोट में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजकोट की सपाट पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले विकेट के लिए 78 और दूसरे विकेट लिए 100 रन जोड़े. लेकिन भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं चटका पाए. जिसकी वजह से रवि शास्त्री रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने राजकोट पिच की तुलना सड़क से कर डाली. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर BCCI की खींचाई कर दी.

Ravi Shastri और हर्षा भोगले ने पिच पर निकाली भड़ास

Ravi shastri
Ravi shastri

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम )Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot) में खेले गए तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का कहर देखने को मिला. कंगारु बल्लेबाजों ने 25 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 190 ठोक डाले.

इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने विकेट लेने की पूरी कोशिश की. लेकिन पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली. यही कारण है कंगारु बल्लेबाजों में भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की.

इस मुकाबले में कॉमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, ‘‘राजकोट की पिच भारत की सबसे अच्छे सकड़ों में से एक है”. वहीं हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘यदि हम पिचों के लिए सड़कें बनाने जा रहे हैं, तो कम से कम हमें बाउंड्रियों को पीछे धकेल देना चाहिए, निश्चित रूप इन मैदानों पर काफी जगह है”. जिसके बाद फैंस भी सोशल मीडिया पर अपना रिक्शन दे रहे हैं.

 फैंस ने सोशल मीडिया पर BCCI का उड़या मजाक

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, BCCI ने अचानक रणजी खेलने वाले इन 4 खिलाड़ियों की कराई सप्राइज़ एंट्री

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...