VIDEO: विराट कोहली के लड्डू कैच छोड़ने पर भड़के रोहित शर्मा, LIVE मैच में ऐसे लगाई लताड़ हर कोई रह गया हैरान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: Virat Kohli के लड्डू कैच छोड़ने पर भड़के Rohit Sharma, LIVE मैच में ऐसे लगाई लताड़ हर कोई रह गया हैरान

Virat Kohli: एशिया कप 2023 का 5वां मुकाबला भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच 4 सितंबर को पेल्लेकेले में खेला गया. टॉप-4 जगह बनाने के लिए के लिए यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम साबित होगा. इस मैच में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर नेपाल को पहले बैटिंग करने किए आमंत्रित किया.

नेपाली की पारी के दूसरे ओवर के दौरान सलामी बल्लेबाजी आसिफ़ शेख़ (Aasif Sheikh) का आउट होने का पूरा चांस था. लेकिन फिल्ड़िंग के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) की हवाबाजी टीम पर भारी पड़ गई और कोहली ने सिराज के ओवर में आसान सा कैच टपका दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Virat Kohli ने सिराज के ओवर में छोड़ा आसान सा कैच

publive-image

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे बेस्ट फिल्डरों में से एक हैं. वह मैदान पर सबसे एक्टिव रहते हैं. जिसकी वजह से बल्लेबाज को उनके हाथों में रन चुराना आसान नहीं होता है. किंग कोहली मुश्किल से मुश्किल कैच को आसान बना देते हैं. उन्होंने मैदान पर कई बार हैरान कर देने वाले कैच लपके हैं.

मगर एशिया कप में नेपाल के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में विराट कोहली के द्वारा साधारण फिल्डिंग देखने को मिली. नेपाल की पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को गेंद थमाई. जिसमें सामने सलामी बल्लेबाज आसिफ़ शेख़ (Aasif Sheikh) बल्लेबाजी कर रहे थे.

इस तरह विराट कोहली से छूटा कैच

आसिफ़ ने सिराज की पहली गेंद फुलर लेंथ  गेंद को ड्राइव किया गया. लेकिन वह गेंद को सही ढंग से टाइम नहीं कर सके और कवर पर तैनात विराट कोहली के हाथों में सीधा चली, लेकिन विराट अपने संतुलन नहीं बना पाए. जिसकी वजह से उनके हाथों से आसान सा कैच छिटक गया. जिसके बाद गेंदबाज और कप्तान रोहित शर्मा विराट की खराब फिल्डिंग से काफी नराज नजर आए.

यहां क्लिक कर देखें वीडियो...

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1698631843325870586

यह भी पढ़े: बुमराह समेत इस खिलाड़ी के बाहर होते ही टीम इंडिया में हुआ बड़ा उलटफेर, एशिया कप के लिए BCCI ने किया नई टीम का ऐलान, तूफ़ानी बल्लेबाज की एंट्री

Virat Kohli asia cup 2023 Mohammed Siraj