18 के आंकड़े से खौफ में विराट कोहली, बिना वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीते लेना पड़ेगा संन्यास, सदमे में फैंस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Virat Kohli dream of becoming World Cup 2023 champion may be broken due to Babar Azam

Virat Kohli: एशिया कप 2023 के बाद विश्व कप 2023 का आयोजन होने वाला है. इस बार मेगा इवेंट की मेज़बानी भारत कर रहा हैं. ऐसे में दुनिया की निगाहें टीम इंडिया पर टिकी हुई हैं. भारतीय फैंस भी टीम इंडिया को घर में विजेता बनते हुए देखना चाहते हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के लिए भी ये विश्व कप आखिरी हो सकता है और वह भी अपने इस टूर्नामेंट को जीत के साथ खत्म करना चाहेंगे.

लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) का विश्व कप जीतने का सपना अधूरा रह सकता है. क्योंकि पड़ोसी मुल्क का एक बल्लेबाज़ शानदार लय में दिख रहा है और ये खिलाड़ी टीम इंडिया के विश्व कप विजेता बनने में बड़ी रुकावट बन सकता है.

Virat Kohli का सपना रह सकता है अधूरा

Virat Kohli

34 साल के विराट कोहली (Virat Kohli)के लिए ये विश्व कप 2023 आखिरी हो सकता है. विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे विश्व कप 2027 में 38 साल के हो जाएंगे. ऐसे में वह बढ़ती उम्र को देखते हुए संन्यास का ऐलान कर देंगे. ऐसे में ये वनडे विश्व कप उनके लिए आखिरी हो सकता है. इस लिहाज़ से वह भी अपने आखिरी विश्व कप को टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाना चाहेंगे. लेकिन उनकी सम्स्या में सबसे बड़ी रुकावट पाकिस्तान टीम का एक बल्लेबाज़ बन सकता है. ये बल्लेबाज़ इन दिनों शानदार लय में है.

बाबर आज़म बन सकते हैं खतरा

Babar Azam

विश्व कप 2023 में बाबर आज़म टीम इंडिया को विश्व विजेता बनने से रोक सकते हैं. वह शानदार लय में हैं. उनके आखिरी 18 वनडे मैच की बात की जाए तो वह 9 अर्धशतक और 5 शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने आखिरी 18 वनडे मैच में 1,54,49,79,91,74,77,105,57,107,65,4,66,57,1,103,114,और 158 रन बनाए हैं. उनके शानदार आंकड़े को देखते हुए लग रहा है कि वह इस बार टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसिबत बनेंगे.

शानदार रहा है बाबर आज़म का करियर

Babar Azam

वहीं बाबर आज़म के करियर की बात करें तो उनका करियर काफी शानदार रहा हैं. उन्होंने 49 टेस्ट मैच में 47.75 की औसत के साथ 3772 रन बनाए हैं. इसके अलावा 100 वनडे मैच में इस बल्लेबाज़ ने 59.17 की औसत के साथ 5089 रन बनाए हैं. वहीं 104 टी-20 मुकाबले में बाबर के नाम 3485 रन दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli team india babar azam Pakistan Cricket Team World Cup 2023