Virat Kohli अपना सपना पूरा करने से सिर्फ 2 कदम दूर, क्या खत्म होगा RCB के 14 सालों का वनवास?

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virat Kohli Dream IPL Trophy

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस और विराट कोहली (Virat Kohli) 14 सालों से आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल 2022 में आरसीबी अपना पहला खिताब हासिल करने से अब सिर्फ 2 कदम दूर है। आज यानी शुक्रवार को राजस्थान और बैंगलोर के बीच क्वालीफायर-2 खेला जाएगा। इस मैच में पहले सीजन से आरसीबी के साथ बने हुए विराट कोहली का सपना दांव पर लगा हुआ है, क्योंकि अबतक 3 बार ये टीम फाइनल मुकाबले में पहुंची है लेकिन फिर भी ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब नहीं हो पाई।

3 बार फाइनल में कदम रख चुकी है RCB

RCB Predicted Playing XI vs RR in Qualifier 2

विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के इतिहास के वाहिद ऐसे खिलाड़ी है जो 15 सीजन के बाद भी सिर्फ एक ही टीम के साथ खेले हो। कोहली की ओर से कहा गया है कि वो भविष्य में भी किसी और फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेलेंगे। इन बातों से उनके और आरसीबी के बीच का रिश्ता साफ झलकता है। बैंगलोर में विश्व क्रिकेट के तमाम दिग्गज खिलाड़ी शामिल होने के बावजूद इस खिलाड़ी को एक भी ट्रॉफी नसीब नहीं हुई है।

हालांकि टीम ने साल 2009, 2011 और 2016 में फाइनल मुकाबला खेला था और पिछले 2 साल से आरसीबी एलिमिनेटर से बाहर हो रही थी। लेकिन अब एलिमिनेटर की बेड़ियां तोड़ते हुए इस टीम के अपनी तकदीर को बदला है। ऐसे मे विराट कोहली (Virat Kohli) हर हाल में इस साल आईपीएल ट्रॉफी अपने हाथ में जरूर लेना चाहेंगे।

ये खिलाड़ी Virat Kohli का सपना पूरा करने में निभा सकते हैं अहम भूमिका

60 percent fans are in favor of RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हर सीजन में सिर्फ अपने स्टार खिलड़ियों पर निर्भर रहती थी। लेकिन इस साल एक टीम के तौर पर आरसीबी ने सभी को प्रभावित किया है। कप्तान फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली (Virat Kohli) और ग्लेन मैक्सवेल के द्वारा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने के बवाजूद आईपीएल 2022 में आरसीबी का अबतक का सफर शानदार रहा है।

हर मैच में टीम के लिए अलग-अलग खिलाड़ी ने आगे आकर मैच विनिंग परफॉरमेंस दी है। जिसका सबसे हालिया उदाहरण एलिमिनेटर मैच में रजत पाटीदार की शतकीय पारी है। साथ ही दिनेश कार्तिक मौजूदा समय में अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा की साहसी गेंदबाजी आरसीबी के लिए पहली ट्रॉफी की विजय गाथा लिख सकती है।

Virat Kohli Virat Kohli Latest News Virat Kohli Latest Update RR vs RCB RR vs RCB Latest Virat Kohli News RR vs RCB Qualifier 2 IPL 2022 RR vs RCB Latest IPL 2022 RR vs RCB Latest Update