"वो तो 15 साल से...", विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ रिश्ते पर कही दिल की बात, कप्तानी विवाद पर से हटाई धूल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"वो तो 15 साल से...", Virat Kohli ने Rohit Sharma के साथ रिश्ते पर कही दिल की बात, कप्तानी विवाद पर से हटाई धूल

Virat Kohli : मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम को दो बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता. फैंस भी दोनों को खासा पसंद करत हैं. दोनों 15-16 सालों से एक दूसरे के साथ भारत के लिए खेल रहे हैं. हालांकि आईपीएल में ये दोनों एक दूसरे के विरोधी हो जाते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बने विराट कोहली ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के साथ अपनी साझेदारी को लेकर कई बातें की. उन्होंने रोहित के बारे में चौंकाने वाले खुलासे भी किए.

Virat Kohli ने किया खुलासा

  • आईपीएल 2024 के दौरान विराट कोहली एशियन पेंट्स के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उन्होंने इस दौरान कहा था कि
  • “हम 15-16 साल से साथ खेले हैं. यह एक अद्भुत यात्रा रही है जिसे हमने एक साथ साझा किया है. हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे पास 2-3 सीनियर खिलाड़ी रह जाएंगे. साथ में यह एक शानदार यात्रा रही है.''
  • इसके अलावा विराट ने रोहित की ताऱीफ करते हुए ये भी माना कि हमने रोहित को एक खिलाड़ी के रूप में स्टार बनते हुए देखा है. उन्होंने कहा
  • “मैंने एक खिलाड़ी के रूप में रोहित शर्मा का विकास देखा है और उन्होंने अपने करियर में जो कुछ भी किया है. अब वह भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं."

शानदार फॉर्म में Virat Kohli का बल्ला

  • विश्व कप 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli)ने अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाया था. इसके बाद विराट का आईपीएल 2024 में भी बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
  • उन्होंने अब तक खेले गए 5 मुकाबले में 105 की औसत के साथ 316 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान कोहली 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं. वे इस सीज़न अब तक सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाए हुए हैं.

रोहित शर्मा का औसतन प्रदर्शन

  • 10 साल बाद रोहित शर्मा आईपीएल में बतौर खिलाड़ी के रूप में भाग ले रहे हैं. इससे पहले वे एक कप्तान के रूप में मुंबई इंडियंस के लिए अपनी सेवाएं दे रहे थे.
  • रोहित ने अब तक खेले गए 4 मैच में 29.50 की औसत के साथ 118 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक भी अर्धशतक अपने नाम नहीं किया है. उनका उच्च स्कोर 49 रन हैं,जो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आया था.

ये भी पढ़ें: हार के बाद संजू सैमसन को लगा बड़ा झटका, BCCI ने कार्रवाई करते हुए दी गंभीर सजा, वजह है खतरनाक

Virat Kohli Rohit Sharma Mumbai Indians IPL 2024