Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम को 24 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 4 दिवसीय प्रैक्टिस मैच और फिर 1 जुलाई से एकमात्र निर्णायक टेस्ट मैच खेलना है. लेकिन, उससे पहले विराट कोहली बोर्ड और लोगों के अरमानों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये टेस्ट मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है और लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट और रोहित ने रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है.
उससे पहले लीस्टरशर में होने वाले प्रैक्टिस मैच में दोनों के पास लय हासिल करने का बेहतर मौका था. लेकिन, विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और अब अभ्यास मैच से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जो आपके अरमानों पर भी पानी फेर सकती है. क्या है पूरी खबर, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...
दिग्गज खिलाड़ियों को प्रैक्टिस टेस्ट में मिल सकता है आराम
दरअसल 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के हवाले से एक बड़ी खबर आ रही है. जिसके मुताबिक जिन खिलाड़ियों को कोरोना हुआ है उन पर ज्यादा दबाव नहीं डाला जा सकता. तो आपको याद दिला दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) और आर अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी हाल ही में कोरोना जैसी भयावह महामारी की चपेट से उबरे हैं. कुछ और खिलाड़ी भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. इसलिए मेडिकल टीम ने ऐसा सुझाव दिया है कि जिन खिलाड़ियों को कोरोना हुआ था उन पर अच्छे प्रदर्शन के लिए ज्यादा दबाव न बनाए जाए.
राहुल द्रविड़ का प्लान हो सकता है धराशायी
फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट से पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ एक नई योजना बना चुके थे और वो भारतीय टीम के खिलाड़ियों की प्रतिभा को प्रैक्टिस मैच के जरिए ही जांच लेने की कोशिश में थे. लेकिन, अब उनके इस प्लान पर पानी फिरता हुआ दिखाई दे रहा है. क्योंकि प्रैक्टिस मैच में भी अब खिलाड़ी खुलकर नहीं खेल सकेंगे.
ऐसे में चिंता का विषय ये है कि भारतीय टीम के कई अहम प्लेयर्स फॉर्म में नहीं हैं और इसका नुकसान इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट मैच में हो सकता है. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों का नाम है जो बल्ले से पिछले कुछ महीने से कमाल नहीं कर सके हैं. यदि इन का टेस्ट में भी यही हाल रहा तो द्रविड़ की उम्मीदें खाक हो सकती हैं.
Virat Kohli अपनी हरकतों से नहीं आ रहे हैं बाज
हालिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली (Virat Kohli) मालदीव से लौटने के बाद ही कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे. भले ही वो इस महामारी को मात दे चुके हैं लेकिन, अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इंग्लैंड की सड़कों पर बिना मास्क के उन्हें कैमरे में कैप्चर किया गया. कभी वो फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं तो कभी ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं.
बायो बबल नहीं होने की वजह से खिलाड़ी लगातार अपनी मनमानी चला रहे हैं. ऐसे में उनके कोरोना होने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है. क्योंकि इंग्लैंड में हर दिन 10,000 मामले सामने आ रहे हैं. अगर कोई भारतीय खिलाड़ी इस वायरस का चपेट में आता है तो इसका असर भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट पर तो पड़ेगा ही इसके साथ टी20 और वनडे सीरीज पर भी पड़ सकता है.