ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर हुए विराट कोहली, अब यह युवा खिलाड़ी लेगा टीम इंडिया में उनकी जगह!
Published - 12 Mar 2024, 08:30 AM

Table of Contents
Virat Kohli: वेस्टइंडीज और अमेरिका इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी करने जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट की शुरूआत 1 जून से होने जा रही है. टीम इंडिया अपने आभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. लेकिन, उससे पहले भारतीय क्रिकेट खेमे से फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. इग्लैंड के खिलाफ निजी कारणों के चलते बाहर रहने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर हो सकते हैं. इसके पीछे कई बड़ी वजहे सामने आ रही हैं, जिसके बारे में हम आपको अपने इस पूरे लेख में जानकारी देंगे.
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/team-India-15-1024x597.jpg)
इंडियन प्रीमियर के बाद टीम इडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया क्रिकेट टीमे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारियों में जुट जाएंगी. वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम को इस बार भी टी20 विश्व कप की जीत के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा नई की टीम के साथ अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.
उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त दें देकर साल 2024 की शानदार शुरूआत की है. यह युवा टीम टी20 विश्व कप में भी अहम किरदार अदा कर सकती है. लेकिन, उससे पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं.
इस वजह से Virat Kohli टी20 वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Virat-Kohli-31-1024x597.jpg)
विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया का अभिन्न अंग है. उनकी गैर मौजूदगी में भारतीय टीम अधूरी सी लगी है. विराट ने भारत के लिए एक के बाद एक मैच जीताऊ पारियां खेली है. जिसकी वजह से उन्हें चेज मास्टर के नाम से भी जाना जाता है. टेलीग्राफ में छवि एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम में शामिल करने के राजी नहीं है. बोर्ड का मानना है कि वेस्टइंडीज़ की स्लो पिच विराट कोहली को सूट नहीं करेंगी.
हालांकि विराट दुनिया के महान बल्लेबाजों में एक हैं. लेकिन उन्हें क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप सूट नहीं करता है. वह शुरूआत में जमने के लिए काफी समय लेते हैं. जबकि 10 से 15 ओवर के बीच में उनका स्ट्राइक रेट कम हो जाता है. वहीं फॉर्मेट में ताबड़तोड़ रन बटोरने वाले बल्लेबाजों की डिमांड रहती है.
बता दें कि उन्होंने इस फॉर्मेट में काफी लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला है. हाल ही में उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ खेली टी20 सीरीज में करीब 14 महीनों बाद वापसी करने का मौका मिला. लेकिन, यह सीरीज चयनकर्ताओं के मुताबिक नहीं रही. यही कारण है कि विराट को इस साल टी20 विश्व कप से पत्ता कट सकता है.
वापसी का IPL है एक मात्र जरिया
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Virat-Kohli-IPL-career-1024x521.png)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 17वें सीजन की शुरूआत 22 मार्च से होने जा रही है. विराट कोहली RCB का हिस्सा है. उनकी बल्लेबाजी पर स्लॉ स्ट्राइक रेट के प्रश्न लग रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली के पास मात्र एक रास्ता है कि IPL 2024 में आक्रामक बल्लेबाजी करें और चयनकर्ताओं का मजबूर करें कि वह टी20 में जरूरत पड़ने पर अपने गियर भी शिफ्ट कर सकते हैं.
IPL मार्च में शुरु हो रहा है और अप्रैल नें खत्म हो जाएगा. जबकि जून में विश्व कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का चयन होना है. विराट के पास मौका भी है और दस्तूर भी. वह IPL में स्लॉ स्ट्राइक रेट की बेड़ियों को तोड़कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में जगह हासिल करें.
ये युवा खिलाड़ी है बड़े दावेदार
टीम इंडिया को टी20 विश्व कप से पहले कई धुरंधर युवा खिलाड़ी मिले हैं जो तेजी रन बनाने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ सकते हैं. यशस्वी जायवाल, रिंकू सिंह, शिवम मावी और तिलक वर्मा इन प्लेयर्स को टी20 फॉर्मेंट काफी सूट करता है आईपीएल में काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भी देखा जा चुका है.
ऐसे में चयनकर्ताओं की इन युवा प्लेयर्स पर भी नजर रहने वाली है. जिन्हें टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिलती है या नहीं. या फिर ये युवा खिलाड़ी बाजी मार ले जाते हैं.
यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा बने कप्तान, तो ऋषभ पंत समेत इन 4 विकेटकीपर को मौका
Tagged:
team india T20 World Cup 2024 Virat Kohli