Virat Kohli: भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच जारी है। 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से आईसीसी वनडे रैंकिंग में काफी बदलाव हो रहे हैं। इसी बीच आईसीसी ने वनडे प्लेयर्स रैंकिंग का खुलासा किया है। इसमें जहां कई खिलाड़ियों फायदा हुआ, तो वहीं टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को तगड़ा झटका लगा है। उन्हें (Virat Kohli) अपने स्थान से दो स्थान नीचे जाना पड़ा। आइए जानते हैं कि आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली कौन-से पायदान पर हैं?
Virat Kohli को आईसीसी वनडे रैंकिंग में हुआ नुकसान!
भारत में जारी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खिलाड़ियों का घमसान देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से वनडे रैंकिंग में काफी फेरबदल हो रहे हैं। दरअसल, बुधवार को आईसीसी ने प्लेयर्स वनडे रैंकिंग जारी की है। इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को धुआंधार बल्लेबाजी का फायदा हुआ है। वह नौवें स्थान से आठवें नंबर पर आ गए हैं।
हालांकि, शतक और अर्धशतकीय पारी खेलने के बावजूद विराट कोहली (Virat Kohli) दो स्थान नीचे आना पड़ा है। वह तीसरे से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी जगह क्विंटन डी कॉक ने ले ली है। वर्ल्ड कप में तीन शतक जड़ने के बाद उनके खाते में 769 अंक हो गए हैं। इसलिए वह तीसरे पायदान पर जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
फ्लॉप होने के बावजूद बाबर आजम की हुई बल्ले-बल्ले
जहां विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार बल्लेबाजी के बाद भी टॉप-3 में जगह नहीं बना पाए हैं, वहीं बाबर आजम लगातार फ्लॉप होने के बावजूद टॉप-1 पर बने हुए हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं। उनके बल्ले से दो ही अर्धशतक निकल पाए हैं। लेकिन फिर भी अच्छे अंक होने की वजह से बाबर आजम पहले पायदान पर मौजूद हैं। वहीं, अगर गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दूसरे स्थान पर काबिज हैं। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में कुछ खास बदलाव नहीं देखने को मिले हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा