खुद को दुनिया का बेस्ट गेंदबाज मानते हैं विराट कोहली, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला दावा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli खुद को मानते हैं दुनिया का बेस्ट गेंदबाज, सीनियर भारतीय खिलाड़ी के दावे से मची सनसनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को क्रिकेट जगत की 'रन मशीन' कहा जाता है। उनका नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में शुमार है। धुआंधार बल्लेबाज़ी कर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई धांसू रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज़ किए। चेज़ मास्टर को बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी काफी रुचि है। लेकिन हाल ही में भारतीय टीम के एक दिग्गज ने उनकी गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि विराट कोहली  (Virat Kohli) खुद को दुनिया का बेस्ट गेंदबाज मानते हैं।

Virat Kohli की गेंदबाजी को लेकर दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

Team India: Virat Kohli

दरअसल, सोमवार को एक इवेंट के दौरान भारतीय टीम के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने विराट कोहली की गेंदबाजी को लेकर चौंका देने वाला दावा किया है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) खुद को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज समझते हैं, लेकिन जब वह गेंदबाजी करते हैं तो हमें काफी डर लगता है।

“विराट कोहली को लगता है कि वह टीम में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। जब वह गेंदबाजी करते हैं तो हम हमेशा डरे रहते हैं क्योंकि उनके गेंदबाजी एक्शन के कारण वह चोटिल हो सकते हैं।”

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

ऐसा रहा है Virat Kohli का गेंदबाजी करियर

Virat Kohli

अगर विराट कोहली (Virat Kohli) के गेंदबाजी करियर की बात करें तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की 61 पारियों में गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने आठ विकेट अपने नाम किए हैं। विराट कोहली को वनडे और टी20 क्रिकेट में बॉलिंग करते हुए देखा गया। दोनों फॉर्मेट में उन्होंने चार-चार विकेट ली है। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी वह गेंदबाजी कर चुके हैं। फर्स्ट क्लास की 25 पारियों में उनके नाम तीन विकेट है। 55 लिस्ट ए पारियों में वह चार सफलताएं हासिल कर चुके हैं। घरेलू टी20 में किंग कोहली ने आठ विकेट झटकाई है।

Virat Kohli आएंगे एशिया कप 2023 में नज़र 

Virat Kohli

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल ब्रेक पर हैं। वेस्टइंडीज दौरे के बाद से उन्हें आराम दिया गया है। लेकिन अब वह एशिया कप 2023 में एक्शन में नजर आएंगे। 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में वह रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे। टीम इंडिया अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मैच को अपने नाम कर भारतीय टीम जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli indian cricket team bhuvneshwar kumar