शेर की तरह लगाई दहाड़, फिर केएल राहुल को कहा शुक्रिया, विराट कोहली ने ऐसे मनाया 78वें शतक का जश्न, VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
शेर की तरह लगाई दहाड़, फिर केएल राहुल को कहा शुक्रिया, Virat Kohli ने ऐसे मनाया 78वें शतक का जश्न, VIDEO

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने तूफ़ानी पारी खेल अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 78वां शतक जड़ा। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने ऐतिहासिक पारी खेली। विराट कोहली की इस पारी की मदद से टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी चौथी जीत दर्ज की। उनके शतक पूरा कर देने के बाद भारतीय खेमा खुशी से झूमता नजर आया। वहीं, अब विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Virat Kohli ने खेली ऐतिहासिक शतकीय पारी

virat kohli

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें। इसी बीच विराट कोहली ने स्टाइल में छक्का जड़ते हुए टीम इंडिया को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चौथी जीत दिलाई। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर का 48वां शतक भी लगाया।

वहीं, उनके शतक पूरा कर लेने और टीम को जीत दिला देने के बाद भारतीय खेमा खुशी से झूमता नजर आया। दूसरी ओर, कप्तान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम से दौड़कर मैदान पर आए और उन्होंने विराट कोहली को गले से लगाया। उनके अलावा केएल राहुल भी विराट कोहली को उनके शतक के लिए बधाई देते दिखाई दिए वो किंग कोहली ने उन्हें सिंगल नहीं लेने के लिए शुक्रिया कहा। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

यहां देखें वीडियो -

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Virat Kohli ने किया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड धाराशाही 

Virat Kohli

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने के बाद कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी धराशायी कर दिया है। दरअसल, विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 26000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 511 पारियों में इस आंकड़े को छूआ। जबकि सचिन तेंदुलकर ने 601 पारियों में 26000 रन बनाए थे। इसके अलावा विराट कोहली ऐसे चौथे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 212 बार 50 से ज्यादा रन जमाए हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

Virat Kohli indian cricket team IND vs BAN World Cup 2023