Virat Kohli की वजह से बर्बाद हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, खत्म कर सकते थे ICC ट्रॉफी का सूखा

Published - 28 Nov 2022, 09:13 AM

Virat Kohli Ruined These 3 players Career

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले साल कप्तानी छोड़कर सबको चौंका दिया था. उसके बाद टीम इंडिया को नए उत्तराधिकारी के रूप में रोहित शर्मा को चुना गया. फिलहाल वह तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभाल रहे हैं. वहीं विराट कोहली टीम का हिस्सा है, लेकिन वह नेतृत्व नहीं कर सकते हैं.

कई खिलाड़ियों को किंग कोहली की कप्तानी में एक पहचान मिली, लेकिन हालांकि, कुछ अन्य ऐसे भी थे जिन्हें कोहली के नेतृत्व में पर्याप्त मौके नहीं मिले और उनका करियर प्रभावित हुआ. यहां हम बात कर रहे हैं ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ियों की जिनका करियर विराट कोहली ने बर्बाद कर दिया.

1. राहुल चाहर

Rahul Chahar IPL Record

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज राहुल चाहर (Rahul Chahar) का लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. उन्होंने कोहली कप्तानी में टीम इंडिया के टी20 में डेब्यू किया था. वह पिछले साल टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा थे. चाहर ने भारतीय टीम के लिए 6 टी20 और 1 वनडे मैच खेला है.

जिसमें उन्होंने क्रम अनुसार टी20 में 7 और वनडे में 3 विकेट अपने नाम किए हैं. हालांकि, अपने छोटे कार्यकाल के बाद, वह पूरी तरह से राष्ट्रीय टीम से गायब हो गए. अब, राहुल चाहर को अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए टीम में भी नहीं चुना जाता है.

2. टी. नटराजन

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में बाएं हाथ के तेज गेंजबाज टी नटराजन (T. Natarajan) का करियर काफी प्रभावित हुआ है. उन्होंने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशल एकदिवसीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने कोहली के कार्यकाल में कुछ ही मैचों में खेलने का मौका मिला.

आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेलने वाले तेजगेंदबाज नटराजन ने भारत के लिए एक टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए टेस्ट में 3 विकेट झटके हैं. जबकि 7 विकेट टी20 प्रारूप में अपने नाम किए है. उसके बावजूद भी उन्हें टीम में वापसी का कोई मौका नहीं मिला. फिलहाल नटराजन राष्ट्रीय टीम के लिए चयनकर्ताओं की नजर से पूरी तरह बाहर हैं.

3. पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तुलना वीरेंद्र सहवाग से की जाती है. क्योंकि उनकी आक्रामक बल्लेबाजी वीरू से मेल खाती है. उन्होंने अपने पहले डेब्यू मैच में प्रभावित करते हुए साल2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 134 रनों की पारी खेली थी.

शॉह ने भारत के लिए अभी तक 5 टेस्ट, 6 वनडे मैच और 1 टी20 मैच खेला है. 23 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को पिछले साल से कोई मौका नहीं मिला है. जबकि शॉ आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बना रहे हैं.

और पढ़े: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में BCCI ने दर्ज करवाया अपना नाम, IPL 2022 के फ़ाइनल से जुड़ा है कनेक्शन

Tagged:

Prithvi Shaw T. Natarajan Rahul Chahar Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.