ENG vs IND: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में लीडरशिप रोल में मौजूद है। भारतीय क्रिकेट टीम एजबेस्टन के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल खेली गई पटौदी ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया है।
जिसके जवाब में उतरी इंग्लैंड ने अपनी पारी के पहले 6 ओवर में ही दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया है। इस मैच में टीम के आधिकारिक रूप से कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है लेकिन इंग्लैंड की पारी की शुरुआत से पहले कुछ ऐसे दृश्य देखने को मिले हैं जिससे लगता है कि टीम की कमान विराट कोहली (Virat Kohli) संभाल रहे हैं।
Virat Kohli ने टीम हडल में खिलाड़ियों से की बातचीत
दरअसल, पहले सेशन के दौरान इंग्लिश टीम की पारी की शुरुआत से पहले जब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान पर उतरने वाले थे तो टीम हडल में विराट कोहली (Virat Kohli) सभी खिलाड़ियों को कुछ संदेश देते हुए नजर आए। अक्सर ये काम टीम के कार्यवाहक के द्वारा किया जाता है, इस टीम हडल में कप्तान खिलाड़ियों को अपने प्लान के बारे में बताता है साथ ही मोटिवेट भी करता है।
ऐसे मे जब टीम इंडिया के हडल में जब विराट कोहली को अन्य खिलाड़ियों से बात करते हुए देखा गया तो फैंस ने कह दिया कि एक कप्तान हमेशा कप्तान ही रहता है। ऐसे में सवाल है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच में ऑन फील्ड फैसले विराट लेंगे या बुमराह
Virat Kohli को कप्तान बनाने की हुई थी मांग
गौरतलब है कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव होने के चलते इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं है। कई फैंस और क्रिकेट विश्लेषकों का मानना था कि उनकी गैर मौजूदगी में विराट कोहली (Virat Kohli) को ही कप्तान बनाया जाना चाहिए। पिछले साल विराट की अगुवाई में ही भारत ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की थी।
उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को लीड किया है और 40 में विजय प्राप्त की है। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने कप्तान की गैर मौजूदगी में उपकाप्टन जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने का फैसला किया।
ENG vs IND: दूसरे सेशन में भारत ने बनाई मजबूत पकड़
इसके साथ ही आपको बता दें कि ENG vs IND मैच में दूसरे दिन के पहले सेशन का अंत हो चुका है। बारिश के खलल के चलते अंपायर के द्वारा अर्ली लंच की घोषणा कर दी गई थी। पहले सेशन में टीम भारत ने पूरी तरह से मेजबान टीम इंग्लैंड को डोमिनेट किया है, जसप्रीत बुमराह ने जहां एक तरफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बटोर कर इतिहास रच डाला।
वहीं इंग्लैंड को 2 झटके देकर उनकी परेशानी में इजाफा कर दिया। लेकिन अभी तक बारिश लगातार खलल डाल रही है, 6.3 ओवर का खेल होने के बाद रोक दिया गया है। इंग्लिश टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाए हैं और क्रीज पर जो रूट और ओली पोप मौजूद है।