कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ले सकते हैं ये 3 चौंकाने वाले फैसले

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Virat Kohli-England test

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी निकल चुकी है. इसके बाद से ही पूरी टीम सवालों के कटघरे में खड़ी है. जिसे लेकर अब तक कई अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं. यहां तक कि, अब कुछ खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर करने जैसी अटकलें भी सामने आ रही हैं.

ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की सीरीज से पहले मैनेजमेंट क्या फैसला करेगी? इस पर हर किसी की निगाहें गड़ी हुई हैं. लेकिन, हम अपनी इस खास रिपोर्ट में आपको कप्तान के 3 ऐसे चौंकाने वाले फैसले के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे वो इस श्रृंखला के आगाज से पहले ले सकते हैं.

1. पुजारा को प्लेइंग से बाहर करना

Virat Kohli

टीम इंडिया की दूसरी दीवार के नाम से चर्चा बटोर चुके चेतेश्वर पुजारा (cheteshwar pujara) से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में काफी सारी उम्मीदें जुड़ी हुई थीं. क्योंकि टेस्ट प्रारूप में अनुभवी होने के साथ इस फॉर्मेट के वो स्पेशलिस्ट भी माने जाते हैं. मध्यक्रम में उनकी भूमिका टीम के लिए काफी मायने रखती थी. लेकिन, सारी उम्मीदों पर तब पानी फिरा जब वो WTC के फाइनल मैच की दोनों पारियों में फेल हो गए.

चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से पहली पारी में 8 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 15 रन निकले थे. नतीजा ये कि टीम का पूरा मध्यक्रम कीवी गेंदबाजों के सामने बेबस साबित हुआ और एक भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. साल 2020 के बाद से पुजारा ने टेस्ट मैच की 20 पारी खेली है.

इन 20 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 26.35 की औसत से ही रन निकले हैं. ऐसे में पुजारा का पत्ता अब प्लेइंग से कटने की कगार पर है. उनका डिफेंसिव अंदाज अब उनके करियर का सबसे बड़ा कांटा बन चुका है. ऐसे में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड सीरीज के दौरान उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर बेंच पर बिठा सकते हैं.

2. इशांत शर्मा को दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता

publive-image

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हम बात करते जा रहे हैं टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (ishant sharma) की, जिनकी जगह पर भी तलवार लटकती हुई नजर आ रही है. WTC में उनका प्रदर्शन औसतन रहा था. लेकिन, मोहम्मद सिराज को प्लेइंग 11 में जगह देने को लेकर चर्चाएं जोरो पर हैं. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वो टीम के लिए काफी किफायती साबित हुए थे.

इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में मिली जगह का भी उन्होंने अच्छा फायदा उठाया था. अब तक टेस्ट प्रारूप में उन्होंने सिर्फ 5 मुकाबले खेले हैं. लेकिन, 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. खास बात ये है कि, उनकी गेंदबाज में वैरिएशन है. जो बाकी तेज गेंदबाजों से उन्हें अलग बनाती है. जिसके दम पर वो विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं.

तो वहीं बात करें इशांत शर्मा की तो उम्र होने के साथ ही उनरी इंजरी भी स्टार गेंदबाजी के करियर में रोड़ा रही है. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में शामिल करने के लिए इशांत को बेंच पर बिठाने का फैसला कर सकते हैं.

3. रविंद्र जडेजा को भी प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते हैं कप्तान

publive-image

इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर बात करने जा रहे हैं टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (ravindra jadeja) की, जिन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बल्लेबाजी के दम पर मौका मिला था. लेकिन, गेंदबाजी के साथ ही वो बल्लेबाजी में भी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए. लोगों को उनसे एक अच्छी पारी खेलने की उम्मीद थी.

लेकिन, निचले क्रम में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे मैनेजमेंट भी निराश होगा. WTC के फाइनल मैच में वो पहली पारी में बुरी तरह से फेल तो रहे ही, इसके साथ ही दूसरी पारी में भी उन्होंने वो जज्बा नहीं दिखाया, जब टीम को एक अच्छा स्कोर चाहिए था.

ऐसे में जाहिर सी बात है कि, कप्तान का उन पर जताया गया भरोसा भी पूरी तरह से टूट गया होगा. इसलिए ये कहा जा सकता है कि उन्हें भी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

इशांत शर्मा विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम चेतेश्वर पुजारा रविंद्र जडेजा भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021