वेस्टइंडीज T20 सीरीज में विराट कोहली की हुई वापसी, तो इन 6 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका, ऐसा है भारत का 15 सदस्यीय दल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
virat kohli can make a comeback in t20 from west indies series know predicted 15 member squad

Team India: जुलाई-अगस्त में टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे पर रहेगी. जहां पर टीम इंडिया 2 टेस्ट,3 वनडे और 5 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. यह सीरीज़ टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को बुरी तरीक से गवांने के बाद टीम इंडिया (Team India) इस दौरे पर अपनी वापसी करना चाहेगी. वहीं टी-20 सीरीज़ मे भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी हो सकती है. इसके अलावा आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले इन 6 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

Virat Kohli कर सकते हैं वापसी

Virat Kohli भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लगभग एक साल बाद टीम इंडिया (Team India) की टी-20 टीम में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड के ओवल मैदान पर 10 नवंबर 2022 को खेला था. इसके बाद विराट कोहली टी-20 में टीम इंडिया के लिए खेलने में असमर्थ रहे हैं. वहीं वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उनकी वापसी हो सकती है. उन्होंने अपने टी-20 करियर में कुल 115 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 52.74 की औसत के साथ 4008 रन बनाए हैं.

इन 6 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू करने का मौका

Yashasvi Jaiswalबीसीसीआई आईपीएल 2023 में धमाल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. डेब्यू करने वाले खिलड़ियों की सूची में सबसे पहला नाम यशस्वी जायसवाल का आता है. उन्होंने आईपीएल 2023 के 14 मैच में 48.07 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह को भी मौका मिल सकता है उन्होंन आईपीएल 2023 में 59.25 की औसत के साथ 474 रन बनाए है.इसके अलावा तिलक वर्मा को भी मौका दिया जा सकता है उन्होंने भी कमाल का खेल दिखाया है.

वहीं गेंदबाज़ों की बात करे तो तुषार देशपांडे को वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. उन्होंने 16 मैच में 21 विकेट लिए है. इसके अलावा आकाश मधवाल जिन्होंने एलएसजी के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाज़ी का जलवा दिखाया था और 5 विकेट झटके थे. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन खान को भी मौका मिल सकता है. उनकी तेज़ गति को देखकर अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल. विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, मोहसिन खान, मोहम्मज सिराज.

यह भी पढ़ें: 10 छक्के-4 चौके, गौतम गंभीर के चेले ने वर्ल्ड कप में मचाई तबाही, रोहित-विराट सपने में भी नहीं कर सकते ये कारनामा

Virat Kohli IND vs WI