"मुझे द्रविड़ की सलाह लेनी ही नहीं थी...", विराट कोहली ने लंबे समय बाद तोड़ी चुप्पी, कोच राहुल के खिलाफ कह दी ऐसी बात

Published - 02 Apr 2023, 09:16 AM

"मुझे द्रविड़ की सलाह लेनी ही नहीं थी...", विराट कोहली ने लंबे समय बाद तोड़ी चुप्पी, कोच राहुल के खि...

साल 2022 में हुए टी-20 विश्व-कप में भारत ने पाकिस्तान को बूरी तरह से पराजित किया था. ये मुकाबला मेलबर्न में रविवार 23 अक्टूबर को खेला गया. टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाज़ी का फैसला किया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 159 रन रन बनाए थें. टीम इंडिया की शुरूआत बेहद ही खराब रही थी और सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल और रोहित शर्मा सस्ते में ही पवेलियन की रहा लौट गए थें. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.

कोहली नें 53 गेंद में शानदार 82 रन की पारी खेली थी. हालांकि इस पारी के दौरान जब टीम इंडिया को हाथ से ये मुकाबला फिसलते हुए दिखाई दे रहा था तब कोच राहुल द्रविड़ विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान पर पहुंचे थें जिसके बाद कोहली ने हाल ही में एक चौकाने वाला खुलासा किया है.

राहुल द्रविड़ की बातों पर नहीं दिया ध्यान

दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) हाल ही में एक इंवेट का हिस्सा बने थें. जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 82 रन की नाबाद पारी को याद करते हुए एक राज़ से पर्दा हटाया और कहा,

"मैं उस समय काफी दवाब में था. मेरा दिमाग 12वें और 13 वें ओवर में काम करना बंद कर चुका था. लोग मुझसे पूछते हैं कि आपका इस पारी को लेकर क्या प्लान था. सच तो यह हैं कि ब्रेक के समय कोच राहुल द्रविड़ की सलाह पर कोई ध्यान नहीं दिया, क्योंकि मेरा दिमाग काम करना बंद कर चुका था और मैं ज़ोन आउट में चला गया था. मैं अपनी जिदंगी के सबसे खराब दौर से गुज़र रहा था".

मेरा दिमाग तेज़ी के साथ घुम कहा था- कोहली

रन मशीन कोहली (Virat Kohli) ने इस इंवेट में आगे स्वीकार किया और कहा,

"आने वाले समय में अब ऐसा नहीं हो सकता है. मेरा दिमाग इतनी तेज़ी के साथ घूम रहा था कि मैं पहले से ही खराब हो चुका था. इसलिए मैंने इस मैच में योजना बनाना बंद कर दिया. मुझे उस समय महसूस हुआ की शायद ईश्वर ही मेरा मार्गदर्शन कर रहा है. मेरे लिए ये सीखने की बात थी कि अपने दिमाग का कम उपयोग करो. इस मैच वाली रात मेरे साथ क्या हुआ मैं इसको अपने जीवन में कभी भूल नहीं सकता".

हारिस को जड़े थे दो गगनचुंबी छक्के

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस राउफ को दो गेंद में दो गगनचुंबी छक्के जड़े थें. भारतीय फैंस कोहली के इस शॉट को कभी नहीं भूल सकते है. विराट कोहली के इस शॉट को उस समय पूरी दुनिया ने माना था कि ये शॉट विराट कोहली के अलावा कोई नहीं खेल सकता है. विराट के अलावा हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 40 रनों का योगजान दिया था .वहीं विराट कोहली की 82 रन की पारी में 4 छक्के और 6 चौके शामिल थें और टीम इंडिया ने हारी हुई बाज़ी को अपने नाम कर लिया था.

यह भी पढ़ें: VIDEO: चीखे-चिल्लाए, फिर दे मारा बल्ला, सैम का शिकार बनने के बाद आंद्रे रसेल ने खोया आपा, मैदान पर ही निकाला अपना गुस्सा

Tagged:

Virat Kohli IND vs PAK Rahul Dravid World Cup 2022