विराट कोहली ने 88 रनों की पारी से तोड़े 5 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Virat Kohli ने 88 रनों की पारी से तोड़े 5 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

Virat Kohli: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 33 भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस हार कर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने 88 रनों की पारी खेली, जबकि के शुभमन गिल 92 रन ने बनाए. हालांकि विराट कोहली अपने वनडे करियर का 49वां शतक बनाने से चूक गए. इसके बावजूद इस मैच के बाद उनके नाम बड़े उपलब्धि दर्ज हुई है. उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया.

Virat Kohli ने रचा कई कृतिमान

Virat kohli (13)

भारत और श्रीलंका मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम कई उपलब्धि दर्ज हुई है . इस मैच के बाद विराट कोहली वनडे में एशिया में सबसे तेज 8000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा उन्होंने आठ बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, जबकि सचिन तेंदुलकर ने एक कैलेंडर ईयर में 7 बार 1000 रन बनाए हैं. वहीं विराट श्रीलंका के खिलाफ 4000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज भी बने.

इसके अलावा विश्व कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की फेहरिस्त में विराट 1 नंबर पर विराजमान हुए. वहीं विराट वर्ल्ड कप के इतिहास के पहले ऐसे नॉन ओपनर बल्लेबाज बने. जिन्होंने सबसे ज्यादा बार अर्धशतक ठोका है.

49वें शतक से चूके Virat Kohli

IND vs SL: Virat Kohli

उम्मीद जताई जा रही थी कि श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर की रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया. उन्होंने इस मैच में 88 रनों का योगदान दिया और दिलशान मदुशंका की शोक गेंद का शिकार बने हैं. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौक के साथ 93.62 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. अब विराट को 49 वां शतक बनाने के लिए कुछ दिनों का और इंतजार करना पड़ेगा.

विश्व कप 2023 में Virat Kohli का दमदार प्रदर्शन

Virat Kohli

विश्व कप 2013 में विराट कोहली का बल्ला बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. अब तक विराट कोहली विश्व कप 2022 में एक शतक के साथ पांच अर्धशतक जड़ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया खिलाफ उन्होंने 85 रन की पारी खेली थी. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रनों का नाबाद योगदान दिया. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 103 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने 95 रनों का योगदान दिया. वहीं अब श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने 88 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: डी कॉक या मार्कम से नहीं बल्कि इस बल्लेबाज से डरी बैठी हैं टीम इंडिया, अकेले दम पर कर सकता भारत को वर्ल्ड कप से बाहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli team india IND vs SL World Cup 2023