Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच का परिणाम आ चुका है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे इसके जवाब में भारत ने 571 रन बनाकर 91 रन की बढ़त ली। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 172 रन बनाए.
दोनों टीमें के कप्तान स्टीम स्मिथ और रोहित शर्मा को आखिरी सेशन के पहले घंटे में लगा कि इस मैच का परिणाम नहीं निकल सकता है तो उन्होंने मैच को ड्रॉ पर छोड़ते हुए समाप्त करने का फैसला किया. वहीं भारत की तरफ से पहली पारी में 186 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच के बाद किंग कोहली ने अपनी फॉर्म पर चुप्पी तोड़ते हुए ऑलोचकों को बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
खराब फॉर्म पर Virat Kohl ने तोड़ी चुप्पी
Virat Kohli
अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 3 साल 3 महीने बाद टेस्ट प्रारूप में 28वीं सेंचुरी जड़ी. इससे पहले विराट कोहली पिछली 15 पारियों में कोई अर्धशतक तक नहीं लगा पाए थे. जिसकी वजह से उनकी जमकर आलोचना की जा रही. वहीं विराट ने 186 रनों की पारी खेल कर अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है. उन्होंने इस मैच के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने दौरान बातचीत करते हुए कहा.
"मुझे ख़ुद से अपनी उम्मीदें ज़्यादा ज़रूरी हैं. मैंने कुछ समय से अपनी टेम्पलेट के हिसाब से नहीं खेला. मैंने कुछ अच्छी पारियां खेली थी. आईडिया था कि लंबे समय तक खेला जाए. लेकिन यह भरोसा था कि अच्छे पिच पर मैं बड़ा स्कोर बना पाऊंगा. थोड़ी राहत थी कि मैंने अपने ढंग से खेला.''
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे बातचीत करते हुए कहा,
''उस लिहाज़ से राहत नहीं थी उपलब्धि की. मुझे ऐसा नहीं लगता कि मुझे किसी को ग़लत साबित करना है. मैं ख़ुश था कि मैंने टीम के लिए लंबी पारी खेली. हमने पॉज़िटिव खेलने की बात की थी तीसरे दिन पर, लेकिन जब श्रेयस चोटिल हो गए तब बात और योजना थोड़ी बदल गई. हम उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को मैदान पर लंबे समय तक रखना चाहते थे, और यह हमारे लिए उपलब्धि ही थी."
40 महीनों बाद विराट कोहली से निकला शतक
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli ) टेस्ट प्रारूप में लंबे समय से एक बड़ी पारी का इंतजार कर रहे थे. लेकिन उनका यह इंतजार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हो गया. उन्होंने चौथे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते 241 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले विराट ने आखिरी बार साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी जड़ी थी.
इस शतक को लगाने में विराट कोहली 40 महीनों का समय लग गया. कोहली के द्वारा दिए गए इंटरव्यू की बातों से समझा जा सकता हैं कि उनके लिए यह पारी किसती खास रही है. वह काफी लंबे समय से बड़ी पारी खेलना चहा रहे थे. लेकिन वह अपने प्यान में सफल नहीं हो पाए.
यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया ने खिलाफ पुजारा ने किया बड़ा कारनामा, विराट को पीछे छोड़ अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड