SA vs IND: Sourav Ganguly के बड़े रिकार्ड पर है Virat Kohli की नजर, सिर्फ 26 रन बना कर निकल जाएंगे आगे

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virat Kohli

इंडियन क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी की जान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भले ही मौजूदा समय में किसी भी फॉर्मैट के कप्तान नहीं हैं। लेकिन विश्व के इस महान खिलाड़ी को बल्लेबाजी में रिकॉर्ड तोड़ने से कोई नहीं रोक सकता। बिना कप्तानी क बोझ के विराट बल्ले से आग उगलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के एक खास रिकॉर्ड पर कोहली (Virat Kohli) की नजर हो सकती है।

अब और घातक होंगे Virat Kohli

publive-image

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज कल यानि 19 जनवरी से होने वाला है। इस सीरीज में विराट (Virat Kohli) सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। ऐसे में बिना किसी कप्तानी के दबाव के अब विराट कोहली सिर्फ बल्लेबाजी पर फोकस कर सकते हैं। अगर विराट (Virat Kohli) इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

Virat Kohli तोड़ेंगे सौरव का रिकॉर्ड

virat kohli sourav ganguly controversy

विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी वनडे सीरीज में अगर 91 रन बनाते हैं तो वे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरा रथान प्राप्त कर लेंगे। इसके अलावा तीन मैचों की इस सीरीज में विराट 26 रनों का आंकड़ा पार करते ही सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

virat kohli

गौरतलब है कि सौरव गांगुली ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे मकबलों में 1313 रन बनाए हैं, तो वहीं मौजूदा समय में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के नाम 1309 रन है। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1287 रन बनाए है। लिहाजा विराट को सौरव और द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 26 रनों की जरूरत है।

सचिन तेंदुलकर सबसे आगे

Sachin Tendulkar Cricket Record

विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 7वें पायदान पर हैं। नंबर 1 पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का कब्जा है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत एक लिए सबसे ज्यादा 2001 रन बनाए हैं। सचिन के बाद दक्षिण अफ्रीका के लेजन्ड ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम है। उन्होंने 1535 रन बनाए हैं।

Sourav Ganguly Virat Kohli cricket IND vs SA 1st ODI 2022