Virat Kohli ने एक शतक से तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का गुरूर, रिकी पोंटिंग से निकले कहीं आगे, पारियों का अंतर कर देगा हैरान

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Virat Kohli - Ricky Ponting

भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानि 10 दिसंबर को तीसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरी तो भारतीय टीम अपनी लाज बचाने के लिए उतरी। इस मैच में कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बांग्लादेशी गेंदबाजी के परखच्चे कर दिए। विराट कोहली (Virat Kohli) और ईशान किशन की साझेदारी ने बांग्लादेशी टीम को बैकफुट पर ला दिया। इस मैच में कोहली ने शतक के मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ कर एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है।

Virat Kohli  ने जड़ा 72वां इंटरनेशनल शतक

Virat Kohli ने जड़ा 72वां शतक, तो फैंस के खुशी का नहीं रहा ठिकाना

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में अपने रंग में दिखे। उन्होंने इस मुकाबले में अपने करियर का 72 वां शतक जड़ा। उनके शानदार शतक ने बांय हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिंकी पोंटिंग को शतक के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

शतक लगाने के मामले में विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे नंबर पर आ गए है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर 100 शतक के साथ इस लिस्ट में पहले पायदान पर बने हुए। कोहली को सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी 28 शतकों की आश्यकता है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

1. सचिन तेंदुलकर के नाम 782 पारियों में 100 शतक

2. विराट कोहली के नाम 536 पारियों में 72 शतक

3. रिकी पोंटिग के नाम 668 पारियों  में 71 शतक

4. कुमार संगाकारा के नाम 666 पारियों में 63 शतक

5. जैक कैलिस के नाम 617 पारियों में 62 शतक

publive-image

Virat Kohli ने खेली 113 रनों की पारी

Virat Kohli 72nd International Century Surpasses Ricky Ponting Sachin Tendulkar on Top IND vs BAN 3rd ODI | विराट कोहली ने 3 साल बाद लगाया वनडे में शतक, रिकी पॉन्टिंग को पछाड़ा -

बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 91 गेंदो का सामना करते हुए 113 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 11 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 124.18 का रहा। उन्होंने इस मैच की शुरूआत में ईशान किशन के साथ मिलकर एंकर की भूमिका निभाई। कोहली ने अपना शतक महज 85 गेंदो में पूरा किया। ईशान किशन और विराट के बीच 290 रनों की रिकॉर्ड ताबड़तोड़ साझेदारी हुई।

Virat Kohli Ricky Ponting BAN vs IND BAN vs IND 2022