कप्तानी छोड़ने के बाद Virat Kohli की Brand Value को होगा नुकसान? जानिए खुद कंपनी के मालिकों ने क्या कहा

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virat Kohli

क्रिकेटरों को खेल के अलावा विज्ञापनों से पैसे कमाने का मौका मिलता है। इसमें भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे आगे हैं, विराट दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। 4 महीने पहले विराट भारत के लिए हर फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे थे। लेकिन 15 जनवरी को टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट (Virat Kohli) किसी भी फॉर्मेट के कप्तान नहीं रहे हैं। इससे उनकी ब्रांड वैल्यू को तगड़ा झटका लग सकता है।

सबसे अमीर क्रिकेटर हैं Virat Kohli

Virat Kohli

फोर्ब्स की लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) 196 करोड़ रुपये की सालाना कमाई के साथ सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. कप्तानी के दौरान विराट कोहली 23.77 करोड़ अमेरिकी डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ सबसे आगे रहे हैं। यहां तक की बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और रणवीर सिंह भी विराट कोहली से पीछे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू घटेगी या नहीं।

कंपनियों ने दिया बयान

publive-image

लग्जरी कार निर्माता ऑडी (AUDI) और स्पोर्ट्सवियर प्रमुख प्यूमा (PUMA) ने सोमवार को कहा कि उन्हें अभी भी विराट कोहली (Virat Kohli) की मजबूत ब्रांड इमेज पर भरोसा है. विराट कोहली ने दुनियाभर के लोगों को प्रेरित किया है और आगे भी विराट प्रेरित करना जारी रखेंगे। यहां तक की जो क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं रखते हैं वे लोग भी विराट की महानता से अवगत है।

ऑडी कंपनी के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों का कहना है कि, विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी तरह से ब्रांड ऑडी की प्रगतिशील, प्रीमियम छवि का प्रतीक हैं। वह लंबे समय से ऑडी इंडिया परिवार का हिस्सा रहे हैं और स्पष्ट रूप से ब्रांड के लिए एकदम उपयुक्त हैं, क्योंकि दोनों अपने प्रदर्शन में शानदार नवाचार का उदाहरण देते हैं।

सोशल मीडिया पर Virat Kohli की जबरदस्त फैन फ़ोलोइंग

publive-image

इसके साथ ही आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) की मैदान के बाहर भी जबरदस्त फैन फ़ॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर विराट के मौजूदा समय में 179 मिलियन फालोवर्स हैं। जो विश्व में किसी भी क्रिकेटर के सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा विराट Wrogn, Puma, ZLX Tyres और Digit Insurance समेत कई कंपनियों का प्रचार करते नजर आते हैं।

Virat Kohli cricket virat kohli captaincy