PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. खास बात यह है कि विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में आरसीबी की कमान संभाल रहे हैं. फाफ डू प्लेसिस चोट के कारण इमपैेक्ट प्लेयर की भूमिका में है. विराट ने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शतक ठोका था और मैच में भी विराट शानदार लय में दिख रहे हैं. मैच के दौरान विराट के नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है जिसकी कल्पना बड़े-बड़े बल्लेबाज़ नहीं कर सकते हैं.
आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बने विराट
दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में अपना 229वां मुकाबला खेल रहे हैं और अब तक शानदार लय में भी दिख रहे हैं. विराट आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने 100 बार 30 से अधिक का स्कोर बनाया है. यह कारनामा किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया है लेकिन विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्होंने 100 बार 30 से अधिक स्कोर किया है. विराट इस सीज़न कई सारे रिकॉर्ड को अपने नाम कर रहे हैं.
Virat Kohli becomes the first player in IPL history to complete hundred "30+ score".
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 20, 2023
The Man, The Myth, The Legend - King Kohli. pic.twitter.com/3a0h8DtD2K
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
रन मशीन विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने 229 मुकाबले में 6878 रन बनाया हैं. विराट का बल्ला अगर ऐसे ही चलता रहा तो विराट इस साल ही अपने 70000 रन आईपीएल में पूरा कर लेंगे. उन्होंने आईपीएल में 36.78 की औसत से रन बनाया है. वहीं दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का नाम आता है. शिखर धवन दूसरे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं. शिखर धवन ने 210 मुकाबले में 6476 रन बनाए हैं.
जल्द लगा सकते हैं 50 अर्धशतक
साल 2023 के अपने पहले आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट ने आतिशी पारी खेली थी. उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को जीत दिलाई थी. विराट अपने आईपीएल करियर में 48 अर्धशतक जड़ चुके हैं. विराट का फॉर्म शानादर लय में चल रहा है. विराट इस साल ही आईपीएल में अपना 50 अर्धशतक पूरा कर सकते हैं. 48 अर्धशतक के साथ -साथ विराट के नाम 5 शतक भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: “ये पनौती फिर आ गया”, विराट कोहली 556 दिन बाद दोबारा बने RCB के कप्तान, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक