विराट कोहली का राजस्थान के खिलाफ चला राज, बन गए IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Virat Kohli का राजस्थान के खिलाफ चला राज, बन गए IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के ही किंग नहीं बल्कि दुनिया की सबसे महंगी टी 20 क्रिकेट लीग आईपीएल में भी उनके नाम की ही सिक्का चलता है. लीग में बल्लेबाजी के शीर्ष स्कोर कोहली के नाम हैं. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ(RR vs RCB) खेलते हुए विराट के नाम दो और बड़े कीर्तिमान जुड़ गए जो उन्हें लीग में खेलने वाले दूसरे किसी भी बल्लेबाज से अलग करते हैं. आईए जानते हैं विराट ने ऐसी कौन सी दो उपलब्धियां हासिल की हैं.

ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने Virat Kohli

  • विराट कोहली (Virat Kohli) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी 113 रन की पारी के दौरान जैसे ही 34 वें रन पर पहुँचे उन्होंने एक अनूठी उपलब्धी अपने नाम कर ली.
  • 34 वें रन पर पहुँचते ही कोहली आईपीएल में 7500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. इस स्कोर के आसपास भी अभी कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं हैं. कोहली ने ये सभी रन आरसीबी के लिए बनाए हैं.
  • क्योंकि 2008 से विराट कोहली आरसीबी के साथ ही जुड़े हुए हैं. कोहली के अब 242 मैचों की 234 पारियों में 7579 रन हो चुके हैं.

आईपीएल का 8वां शतक

  • विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में आईपीएल 2024 का पहला और अपना कुल 8 वां शतक लगाया. 67 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के लगाते हुए उन्होंने अपना 8 वां शतक लगाया.
  • आईपीएल में 8 शतक लगाने वाले कोहली पहले खिलाड़ी हैं. दूसरे नंबर पर आईपीएल से संन्यास ले चुके क्रिस गेल हैं जिनके नाम 6 शतक हैं.
  • अपनी 8 वीं शतकीय पारी में विराट कोहली ने 73 गेंदें खेली और 4 छक्के, 13 चौके लगाते हुए नाबाद 113 रन बनाए. आईपीएल में ये उनका सर्वाधिक स्कोर है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ के खिलाफ इस फ्लॉप खिलाड़ी की छुट्टी करेंगे शुभमन गिल? इन 11 खिलाड़ियों के भरेंगे जीत की हुंकार

एक सीजन में सर्वाधिक रन भी कोहली के नाम

  • भारतीय टीम की तरह आरसीबी के लिए भी रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ही हैं. विराट हर सीजन में रन बनाते हैं और एक बार भी खिताब न जीत पाने के बावजूद अगर टीम की लोकप्रियता है तो इसकी वजह वे ही हैं.
  • कोहली हर सीजन में बनाते हैं लेकिन 2016 में उन्होंने जो किया था वो रिकॉर्ड बन गया है. कोहली ने 2016 में 16 मैचों में रिकॉर्ड 973 रन बनाए थे.
  • आईपीएल के किसी एक सीजन में ये किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया ये रिकॉर्ड है. उस सीजन में कोहली मे 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे.
  • उन्होंने अकेले दम उस सीजन आरसीबी को फाइनल में पहुँचा दिया था लेकिन फाइनल में टीम को एसआरएच से हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- VIDEO: विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ शतक के बावजूद क्यों नहीं उतारा हेल्मेट? चौंकाने वाली है वजह

Virat Kohli ipl rajasthan royals RCB RR vs RCB IPL 2024