विराट कोहली के समर्थन में उतरे पूर्व क्रिकेटर 'सभी बल्लेबाजों ने निराश किया, तो सिर्फ कोहली पर सवाल उठाना गलत'

author-image
Sonam Gupta
New Update
विराट कोहली के सपोर्ट में उतरा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, कहा- क्या गारंटी है कोई दूसरा कप्तान जिताएगा ट्रॉफी

टीम इंडिया के WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हार के साथ भारत के हाथ से ट्रॉफी जीतने का बड़ा मौका निकल गया। इस हार में भारत की निराशाजनक बल्लेबाजी ने विलेन का काम किया। Virat Kohli सहित कोई भी बल्लेबाज दोनों पारियों में मैदान पर टिकने का दम नहीं दिखा सका। लेकिन इसके बाद कोहली को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी अरुण लाल का कहना है कि जब सभी बल्लेबाजों ने खराब किया, तो सिर्फ विराट पर सवाल उठ रहे।

Virat Kohli पर सवाल उठाना गलत

kyle jamieson-Virat kohli

WTC फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इस हार की जिम्मेदार बहुत हद तक भारत की बल्लेबाजी इकाई रही, क्योंकि विश्व स्तरीय बल्लेबाजी इकाई का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका। लेकिन फिर भी सिर्फ चारों ओर Virat Kohli को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब द टेलीग्राफ से बात करते हुए कोहली का सपोर्ट करते हुए कहा,

"हम ये नहीं कह सकते हैं कि ये खराब शॉट था। आपका पैर गेंद से दो फीट की दूरी पर है और तब भी आप चौका लगाते हैं। उसके बाद सब लोग कहते हैं कि ये बहुत क्लासी शॉट था लेकिन उसी तरह की गेंद पर जब आप आउट हो जाते हैं तो फिर लोग सवाल उठाने लगते हैं कि फुटवर्क नहीं था और गेंद शरीर से दूर थी। इस तरह से सवाल नहीं उठाना चाहिए। हमारे सभी बल्लेबाजों को ड्यूक बॉल के खिलाफ दिक्कतें हुईं तो सिर्फ विराट कोहली पर सवाल उठाना सही नहीं है।"

दोनों पारियों में जैमिसन के सामने गंवाया विकेट

विराट को डब्ल्यूटीसी फाइनल की दोनों पारियों में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने ही अपना शिकार बनाया था। पहली पारी में अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया, तो दूसरी पारी में विराट बाहर जाती गेंद को खेलने के चक्कर में विकेटकीपर को कैच थमा बैठे थे। इस तरह Virat Kohli क्रमश: 44 व 13 रन पर आउट हुए।

फाइनल मैच में भारत का एक भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका, जिसका श्रेय न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया कि वह बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा सकें। इसलिए पहली पारी में भारत 217 व दूसरी पारी में 170 पर ही सिमट गई।

शतक के सूखे से जूंझ रहे विराट

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से लगभग 2 सालों से शतक नहीं निकला है। ना केवल टेस्ट बल्कि किसी भी फॉर्मेट में वह शतक नहीं लगा सके हैं। अब ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि कोहली WTC फाइनल में शतक लगाएंगे, मगर ऐसा नहीं हो सका और कोहली सस्ते में आउट हो गए। हालांकि अब भारत को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, एक बार फिर सभी की नजरें कोहली के बल्ले पर होंगी।

विराट कोहली टीम इंडिया