VIDEO: थर्ड अंपायर के फैसले पर भड़के Virat Kohli, गुस्से में आकर ग्राउंड में दे मारा बल्ला

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virat Kohli Angry On Third Umpire RCB vs MI

RCB vs MI: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) अंपायर के एक फैसले से खासे नाराज नजर आए हैं। आईपीएल 2022 में आज यानी 9 अप्रैल को शानदार शनिवार के डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। लीग के 18वें मुकाबले में टॉस का सिक्का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के हक में गिरा, जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

इसके मुताबिक पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 152 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे बैंगलोर की टीम ने 18.3 ओवर में 7 विकेट रहते ही हासिल कर लिया। लेकिन इस दौरान शानदार बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) अंपायर के द्वारा आउट करार देने पर भड़क गए थे।

Virat Kohli 48 रन पर हुए थे LBW

दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 अप्रैल के मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) बेहद अच्छे फॉर्म में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। मुंबई के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा कर रहे चेज मास्टर विराट कोहली युवा बल्लेबाज अनुज रावत के साथ 52 गेंदों में 80 रनों की साझेदारी करते हुए बैंगलोर को जीत के करीब लाकर खड़ा कर दिया था।

ऐसे में विराट कोहली चाह रहे थे कि इस मुकाबले में नाबाद जाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई जाए। लेकिन पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए डेवॉल्ड ब्रेविस की पहली गेंद विराट कोहली (Virat Kohli) के पैड पर जा लगी। मुंबई के द्वारा LBW की अपील किए जाने पर ऑन फील्ड अंपायर ने विराट को आउट करार किया।

लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने फोरन DRS की मांग की क्योंकि उनके मुताबिक बल्ले का किनारा लगा था। जिसके बाद मामला थर्ड अंपायर के पास गया। जहां बार-बार रीप्ले देखने के बाद अंपायर ने निर्णय विराट कोहली के पक्ष में नहीं दिया और उन्हें 48 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। ऐसे में मैदान से बाहर जाते समय विराट कोहली बिल्कुल खुश नजर नहीं आए और उन्होंने बल्ला ग्राउन्ड में देकर मारा।

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1512871167375585283?s=20&t=pzfdhQRehzSmb44iKm4zrA

IPL 2022 Virat Kohli Latest Video IPL 2022 Latest RCB vs MI RCB vs MI 2022 RCB vs MI IPL 2022 RCB vs MI IPL 2022 Latest