भारतीय धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा इस समय ब्रेक पर चल रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज़ के साथ खेली गई पांच टी20 मैचों की सीरीज़ का हिस्सा नहीं बनाया गया था। इसी बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने खुलासा किया कि दोनों खिलाड़ियों को टी20 सीरीज का हिस्सा क्यों नहीं बनाया गया। साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली की फिटनेस को लेकर भी बयान दिया।
Virat Kohli को लेकर आई बड़ी खबर सामने
दरअसल, बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली 23 अगस्त को एनसीए को रिपोर्ट करेंगे। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि ये दोनों खिलाड़ी टी20 का हिस्सा इसलिए नहीं है क्योंकि बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में एक युवा टीम को चुना है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,
"रोहित और विराट 23 अगस्त को एनसीए को रिपोर्ट करेंगे। ये जोड़ी फिलहाल टी20 टीम का हिस्सा नहीं है क्योंकि बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में एक युवा टीम को चुना है। बीसीसीआई का फोकस अभी एशिया कप पर है। ये जोड़ी एशिया कप के लिए टीम के साथ बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी फिटनेस को सुधारने के लिए बेंगलुरु में एनसीए में कैंप में शामिल होगी।"
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
दो हफ्ते का दिया गया आराम
गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टी20 सीरीज़ का हिस्सा नहीं बनाया गया है। ये दोनों खिलाड़ी दो हफ्तों के लिए ब्रेक पर हैं। इसके बाद दोनों दिग्गज 23 अगस्त को एशिया कप-2023 के कैंप में शिरकत करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पहुंचेंगे। बता दें कि एनसीए 24 से 29 अगस्त तक कैंप का आयोजन करेगा। इसलिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जरूरी छुट्टियां प्रदान की है। क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 से पहले दोनों स्टार्स एशिया कप 2023 खेलेंगे।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा