विराट कोहली: आईपीएल 2023 में बीते दिन खेले गए मैच में कुछ खास रोमांचक नहीं देखा गया , लेकिन इस मैच के बाद जो हुआ उसने सबका ध्यान इस मैच की ओर मोड़ दिया। गौतम गंभीर और विराट कोहली की प्रतिद्वंद्विता से वैसे तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन इस बार जो हुआ वो अविश्वसनीय था। ये विवाद शुरू हुआ अफगान खिलाड़ी नवीन-उल-हक से, जिनकी विराट से मैच के दौरान ही कहा-सुनी हो गई थी। फिर हाथ मिलाने के बाद स्टेडियम में ऐसा बवाल मचा मानो गैंगवार शुरू हो गई हो, जिसका अंदाजा वायरल वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है।
विराट और नवीन के बीच मैच के दौरान हुई बहस
दरअसल इस मैच में विराट कोहली काफी आक्रामक नजर आए। इसकी शुरुआत लखनऊ की पारी शुरुआत से ही देखने को मिली थी। लखनऊ की बल्लेबाजी के वक्त जब पारी का 17वां ओवर मोहम्मद सिराज फेंक रहे थे। इसी ओवर में सिराज और नवीन के बीच कहासुनी हो गई। ओवर खत्म होने के बाद नवीन के पहुंचने के बावजूद सिराज ने गेंद को जोर से स्टंप पर मार दिया. उधर से बात बढ़ी तो विराट कोहली भी इस मामले में कूद पड़े। विराट और नवीन के बीच यह बहस मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाने तक चली। जब सभी खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तब भी जब विराट और नवीन आमने-सामने आए तो दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई. इसके बाद नवीन ने विराट से हाथ मिलाया और यहीं से मामला बढ़ गया।
इस दौरान वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. गौतम गंभीर एम्पायर से बात कर रहे हैं। मानो वह मैच में विराट के रवैये की शिकायत कर रहे हों। जाहिर तौर पर गंभीर इस बात से खुश नहीं थे कि कोहली ने अपनी टीम के युवा खिलाड़ी से कैसे बात की, जिसके बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच इस तरह की खींचतान शुरू हो गई। उसके बाद जो हुआ वो सभी अच्छी तरह से जानते हैं। यह पहली बार नहीं है कि कोहली और गंभीर के बीच आईपीएल में जुबानी जंग हुई है, क्योंकि दोनों के बीच 10 साल पहले आईपीएल 2013 में झगड़ा हुआ था जब गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व कर रहे थे।
वायरल वीडियो यहां देखा जा सकता है
RCB vs LSG मैच का हाल
इसके अलावा मैच की बात करें तो इस लो स्कोरिंग मैच में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 19.5 ओवर में 108 रन पर सिमट गई। इस जीत के बाद लखनऊ अंक तालिका में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गया, जबकि आरसीबी छठे से पांचवें स्थान पर पहुंच गई।