भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले मुकाबले में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इस मैच में विराट का विकेट लेने वाला गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद थे। ये पहला मौका नहीं था जब आदिल रशीद के सामने कप्तान कोहली ढ़ेर हो गए बल्कि इससे पहले भी ऐसा हो चुका है।
आदिल रशीद के सामने ढ़ेर हो जाते हैं Virat Kohli
आदिल रशीद के कोहली का विकेट लेने के साथ ही क्रिकेट फैंस के मैन ये सवाल उठाना जायज है कि, क्या रशीद के सामने विराट अपने बेसिक्स भूल जाते हैं? बता दें कि, रशीद ने विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी तक कुल सात बार आउट कर चुके हैं।
अब साल 2018 को ही ले लीजिए, ये वह साल था जब विराट बेहद ही आक्रामक फॉर्म से गुजर रहे हैं और टीम इंडिया के इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। उस दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में आदिल रशीद ने दो बार भारतीय कप्तान का शिकार किया था।
सफेद गेंद की सफलता को लाल गेंद के साथ ही दोहराया
उसी दौरे पर तीन वनडे के बाद जो पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी, उसमें भी रशीद ने दो बार कोहली को पवेलियन के रास्ता दिखाया था। हैरान करने वाली बात तो ये थी कि,उस समय आदिल रशीद टेस्ट फॉर्मेट का हिस्सा भी नहीं थे, लेकिन एकदिवसीय में Virat Kohli के खिलाफ मिली उनकी बड़ी सफलता को ध्यान में रखते हुए जो रूट ने उनको टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया और मोइन अली के स्थान पर मैच खेलने का मौका भी दिया।
वनडे कि तरह टेस्ट में भी विराट कोहली की रन मशीन मानों रशीद के सामने एकदम फेल हो गई थी। पूरे इंग्लैंड दौरे पर विराट के लिए रशीद एक कठिन पहेली सी बन गए थे। बता दें कि, उस दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ट्रेंटब्रिज में खेला गया था, जहां विराट अपने 23वें शतक की ओर बढ़ रहे थे.
जब Virat Kohli 97 पर थे, तब रूट ने एक शातिर चलते हुए आदिल रशीद को अटैक पर लगाया और उन्होंने भारतीय कप्तान को आउट कर पूरे मैच की तस्वीर को ही बदल डाला था। हम आशा करेंगे कि, सीमित ओवर सीरीज के आने वाले मैचों में विराट जरुर इस अबूझ पहेली का हल निकालने में सफल होंगे।