IPL इतिहास में इन 5 गेंदबाजों ने विराट कोहली को किया है गोल्डन डक पर OUT, युवाओं का नाम भी है शामिल

Published - 24 Apr 2022, 03:30 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:29 AM

Virat Kohli

भारतीय टीम और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आईपीएल 2022 अब तक बिलकुल अच्छा नहीं बीता है. विराट ने अब तक 14.8 की खराब एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 8 मुकाबलों में 119 रन बनाए हैं. जोकि उनको बिलकुल शोभा नहीं देता है. इतना ही नहीं बल्कि पिछली 2 पारियों में तो विराट गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. ऐसे में आइये आपको बताते हैं 5 ऐसे गेंदबाज़ों के बारे में जिन्होंने विराट (Virat Kohli) को आईपीएल में गोल्डन डक पर आउट किया है.

इन गेंदबाज़ों ने विराट कोहली को गोल्डन डक पर किया आउट

Virat Kohli

आपको बता दें कि एक समय रन मशीन के नाम से फेमस विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला अब लगातार खामोश है. आईपीएल 2022 में अगर पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्रमश: 41 और 48 रनों की पारी छोड़ दें तो आईपीएल के इस सीज़न में विराट के बल्ले से बिलकुल रन नहीं निकले हैं. उनके द्वारा खेली गई 8 पारियां आईपीएल 2022 में कुछ इस प्रकार हैं: 41,12,5,48,1,12,0,0.

साल 2017 के बाद के आईपीएल से ऐसा पहली बार हुआ है कि विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए हो. हालांकि अब तक अपने पूरे आईपीएल करियर में विराट कोहली महज़ 5 बार डक पर आउट हुए हैं और ऐसा कारनामा करने वाले गेंदबाज़ आशीष नेहरा, संदीप शर्मा, नाथन कुल्टेर नाइल, दुष्मंता चमीरा और मार्को जैनसन हैं. इनके अलावा और कोई गेंदबाज़ आईपीएल में विराट को डक पर आउट नहीं कर पाया है.

संजय बांगर ने किया विराट को बैक

Sanjay Bangar on Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बैटिंग कोच संजय बांगर ने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ बड़ी हार का सामना करने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है. संजय ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि विराट कोहली कमबैक करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह दिग्गज बल्लेबाज़ इस समय एक टफ फेज़ से गुज़र रहा है. बांगर ने कहा,

"हमें विश्वास है कि विराट कोहली वापस आएंगे - उन्होंने अच्छी शुरुआत की और फिर कुछ दुर्भाग्यपूर्ण आउट हुए - यह उनके लिए एक कठिन दौर है."

Tagged:

Virat Kohli IPL 2022 RCB ipl