भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खत्म हो चुका है. लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार से भारतीय बेहद निराश हैं. फिलहाल अभी 2 मैच बचे हुए हैं, जिसमें टीम इंडिया के वापसी की उम्मीद जताई जा रही है. श्रृंखला पर 1-1 से बराबरी कर चुकी दोनों ही टीमें इस समय बेहद मजबूत हैं.
लेकिन, तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमजोरी स्पष्ट हो गई. मिडिल ऑर्डर में भारत को वो शुरूआत नहीं मिल पा रही है, जिसकी टीम को खास जरूरत पड़ रही है. सलामी जोड़ी टूटने के बाद टीम ताश के पत्ते की तरह बिखर रही है, जो वाकई कप्तान के लिए चिंता का विषय है.
इस खास रिपोर्ट में हम उन्हीं तीन बदलावओं के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसके दम पर टीम इंडिया ओवल टेस्ट को अपने नाम कर सकती है. कौन से हैं वो तीन बड़े बदलाव, जानते हैं इस खबर के जरिए....
1. रवींद्र जडेजा
इस लिस्ट में पहले बदलाव की बात करें तो रवींद्र जडेजा की जगह पर चौथे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर को मौका देना चाहिए. अभी तक इस सीरीज में उन्हें सिर्फ नॉर्टिंघम टेस्ट मैच में खेलने का मौका दिया गया था. इस मुकाबले में वो पहली पारी में भले ही बल्ले से योगदान नहीं दे सके थे. लेकिन, दोनों पारी में महत्वपूर्ण विकेट जरूर झटके थे. इसलिए जडेजा की जगह वो बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं.
इसके पीछे का एक कारण यह भी है कि, भारत इंग्लैंड के खिलाफ 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहता है. इसलिए निचले स्तर पर टीम का बल्लेबाजी क्रम कमजोर पड़ रहा है. लेकिन, अगर शार्दुल को चौथे मैच में उतारा जाता है तो ये समस्या सुलझ सकती है. क्योंकि वो पेसर होने के साथ बल्लेबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं. इसका उदाहरण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखा जा चुका है. ऐसे में अगर विराट कोहली (Virat Kohli) चौथे मैच को जीतना चाहते हैं तो उन्हें ओवल में जडेजा की जगह शार्दुल को जगह देना चाहिए.
2. इशांत शर्मा
दूसरा बड़ा बदलाव इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के तौर पर किया जा सकता है. उन्हें शार्दुल के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में जगह मिली थी. लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित किया था. लेकिन, लीड्स टेस्ट मैच में उनकी लाइन-लेंथ बेहद खराब रही. ऐसे में उनकी जगह ऑलराउंडर के तौर पर आर अश्विन (R Ashwin) को जगह देना चाहिए.
काफी समय से प्लेइंग 11 में उन्हें शामिल करने की मांग उठ रही है. उनका टेस्ट फॉर्मेट में रिकॉर्ड भी बेहद अच्छा रहा है. खास बात तो यह है कि, अश्विन गेंदबाजी करने के साथ बल्लेबाजी क्रम को भी संभालने की काबिलियत रखते हैं. कई बार टीम के लिए बल्ले से वो महत्वपूर्ण योगदान भी दे चुके हैं. इसलिए मैनेजमेेंट और कप्तान को उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल करने के बारे में सोचना चाहिए. अगर वाकई विराट कोहली (Virat Kohli) ओवल टेस्ट को जीतना चाहते हैं तो उन्हें ये बदलाव करना होगा.
3. अजिंक्य रहाणे
तीसरा और आखिरी बड़ी बदलाव टीम मैनेजमेंट अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के तौर पर कर सकता है. पिछले कुछ वक्त से टेस्ट में उनका उनके खिलाफ रहा है. अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैच की 5 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 1 पारी में 61 रन निकले हैं. इसके अलावा वो 10-20 रन बनाकर आउट होते रहे हैं. लॉर्ड्स में जिस तरह से उन्होंने फॉर्म में वापसी की थी उससे लोगों के मन में एक उम्मीद जगी थी. लेकिन, उस पर पूरी तरह से पानी फिर गया.
रहाणे की जगह मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की ओर से मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को उतारा जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्हें मध्यक्रम में आजमाया जा चुका है. हालांकि उस दौरान वो बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. लेकिन, इस बार उन्हें मौका दिया जा सकता है. क्योंकि अभी तक रहाणे भी फ्लॉप होते रहे हैं. यदि वाकई विराट कोहली (Virat Kohli) ओवल टेस्ट मैच पर कब्जा करना चाहते हैं तो उन्हें ये बदलाव करना चाहिए.