तीसरे टेस्ट में पुजारा-रहाणे खेलेंगे या नहीं? Virat Kohli ने किया खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs SA

IND vs SA: विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे टेस्ट मैच में कोई बदलाव करने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. देखना यह होगा कि टेस्ट कप्तान आखिरी टेस्ट मैच में कोई बड़ा बदलाब कर सकते है या फिर पुरानी स्क्वाड के साथ मैदान पर उतना पसंद करेंगे. केपटाउन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस से विराट कोहली कई बातों का खुलासा किया हैं. आइये जानते हैं तीसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली ने क्या कुछ कहा?

तीसरे टेस्ट से पहले Virat Kohli ने किया खुलासा

publive-image

भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार से केपटाउन में खेला जाएगा. तीन मैचों की ये टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. निर्णायक टेस्ट के लिए दोनों टीमें शनिवार को केपटाउन पहुंच गईं थी और उन्होंने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. केपटाउन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस से विराट कोहली कई बातों का खुलासा किया हैं. अजिंक्य रहाणे-चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिनके तीसेरे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर संशय बरकरार था.

टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे-चेतेश्वर पुजारा को तीसरे टेस्ट में खिलाए जाने पर बताया कि दोनों टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि दोनों खेलेंगे. विराट ने कहा कि

‘मिडिल ऑर्डर में कब और कैसे बदलाव होगा ये मैं नहीं कह सकता. पिछले टेस्ट में रहाणे और पुजारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है और मैं कहना चाहूंगा कि उनका अनुभव टीम इंडिया के लिए अनमोल है.’

पुजारा-रहाणे ने दिया अहम योगदान

विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे-चेतेश्वर पुजारा को तीसरे टेस्ट में बरकरार रखेंगे. कोहली का मानना है कि रहाणे और पुजारा ने खुद को साबित किया है. ‘ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में पुजारा-रहाणे ने अहम मौकों पर अहम योगदान दिया है. पिछले टेस्ट की दूसरी पारी में भी दोनों ने अहम रन बनाए. इसलिए उन्हें टीम से बाहर निकाल कर टीम को मुश्किल में नहीं डाला जा सकता.

Rahul Dravid, team india

अजिंक्य रहाणे-चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट आकड़ों पर नजर डालें तो, दोनों अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं . रहाणे ने पिछले 14 टेस्ट मैचों में 21.48 की औसत से 537 रन ही बनाए हैं. इस दौरान रहाणे के बल्ले से महज 3 अर्धशतक निकले हैं. ऐसा हाल चुतेश्वर पुजारा का है.

उन्होंने भी  2021 से अबतक 15 टेस्ट खेले हैं और उनके बल्ले से महज 28.07 की औसत से 758 रन ही निकले हैं. जबकि विराट उन्हें टीम से बाहर नहीं करना चाहते हैं. तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी तैयार है, उन्हें सिर्फ अपने आप को साबित करने के लिए एक मौके की तलाश है.

Virat Kohli test series IND VS SA IND vs SA Test Series 2021-22