Dean Elgar

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, फिलहाल भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। कल यानी मंगलवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच का आगाज केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में होने वाला है। 2 टेस्ट मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एलगर (Dean Elgar) ने भारत को चुनौतीपूर्ण बयान दिया है।

भारतीय बल्लेबाजों को बाउंसर से करेंगे परेशान

IND vs SA 2nd Test

बाएं हाथ के बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान दिन एल्गर ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को चेताया है। एलगर ने कहा कि

“भारत की राह केपटाउन टेस्ट में आसान नहीं होगी. भारतीय बल्लेबाजों को बाउंसर खेलने के लिए तैयार रहना होगा. तीसरा टेस्ट हमारे लिए काफी अहम है. अगर हम जोहानिसबर्ग टेस्ट की तरह यहां भी खेलते हैं तो फिर यह तय है कि हम तीसरा टेस्ट जीतेंगे.”

एलगर ने दूसरे टेस्ट मैच में दिलाई थी जीत

Dean Elgar
डीन एलगर ने अपने तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि तेज गेंदबाजी हमारी टीम का सबसे बड़ा हथियार है। केपटाउन में हम भारतीय बल्लेबाजों को बाउंसर से परेशान करेंगे। एल्गर को पूरा विश्वास है कि वो तीसरे टेस्ट मैच में भारत को हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लेंगे।

गौरतलब है कि डीन एल्गर ने दूसरे टेस्ट मैच में 96 रन की अहम पारी खेल दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया गया था, उनकी पारी के दौरान कई गेंदें उनके शरीर को जाकर लगी थी और एल्गर दर्द में भी दिखाई दिए लेकिन एल्गर मैदान में डटे रहे और अपनी टीम को जिता कर ही पवेलियन लौटे।

केपटाउन में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीती टीम इंडिया

IND vs SA

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 3 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पहला टेस्ट जो की सेंचुरियन में खेला गया था, उसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को एकतरफा तरीके से हरा दिया था। लेकिन इसके बाद जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका द्वारा शानदार वापसी की गई और दक्षिण अफ्रीका ने मैच के चौथे दिन ही जीत हासिल कर ली थी। अब इस टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला कल यानी मंगलवार को केपटाउन में खेला जाएगा।

भारत ने केपटाउन में 30 साल के इतिहास में एक भी मैच नहीं जीत है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम किसी भी समय कोई भी उलटफेर करने की क्षमता रखती है। देखना दिलचस्प होगा कि, दक्षिण अफ्रीका की चुनौती का जवाब टीम इंडिया किस प्रकार देती है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | IND vs SA Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| IND vs SA News and Updates | Cricket Live Score