विराट कोहली ने पूरे किए 10 हजार रन, मगर नहीं तोड़ पाए दिग्गजों का रिकॉर्ड

author-image
Sonam Gupta
New Update
विराट कोहली और क्रिस गेल हैं वो बल्लेबाज, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बनाए 10 हजार से ज्यादा रन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दूसरी पारी में 30 रन बनाते ही अपने फर्स्ट क्लास करियर में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 210वीं पारी में यह कारनामा किया. हालांकि वे सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके। कोहली ने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक 128 मैच खेल लिए हैं। जिसमें उन्होंने 52 की औसत से 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं।

Virat Kohli ने पूरे किए 10 हजार फर्स्ट क्लास रन

Virat Kohli

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 30 रन बनाते ही अपने फर्स्ट क्लास करियर में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने ये कारनामा 128वीं पारी में किया है। 128वां मैच है. वे 52 की औसत से 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. इसमें 34 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है।

कोहली पिछले कुछ वक्त से अपनी टीम के लिए बड़े स्कोर नहीं बना पा रहे हैं। पिछली 52 पारियों से उनके बल्ले से शतकीय पारी नहीं निकली है। कोहली का ये अब तक उनके करियर का सबसे लंबा शतक का सूखा है।

सचिन ने 195 पारियों में हासिल किया था माइलस्टोन

Virat Kohli

भारत के लिए सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज अजय शर्मा के नाम पर दर्ज है। उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 160 पारियों में कर दिखाया था। इसके अलावा मौजूदा समय में टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने अपने करियर में 210 पारियों में 10 हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा छूआ था। वहीं विजय मर्चेंट ने 171 पारी, वीवीएस लक्ष्मण ने 194, सचिन तेंदुलकर ने 195 और राहुल द्रविड़ 208 पारियों में यहां तक पहुंचे थे।

कोहली पिछले 2 सालों से बड़ा स्कोर नहीं बना सके हैं, जिसके चलते इस माइलस्टोन तक पहुंचने में उन्हें अधिक वक्त लग गया। बताते चलें, सीरीज में अब तक Virat Kohli अच्छी शुरुआत तो कर रहे हैं, मगर बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भी वह 44 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे।

सचिन तेंदुलकर विराट कोहली टीम इंडिया राहुल द्रविड़ इंग्लैंड बनाम भारत