ND vs SL: बिना दर्शकों के विराट खेलेंगे 100वां टेस्ट, तो फैंस के निशाने पर आई BCCI, लगाया बदला लेने का आरोप

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ND vs SL: बिना दर्शकों के विराट खेलेंगे 100वां टेस्ट, तो फैंस के निशाने पर आई BCCI, लगाया बदला लेने का आरोप

IND vs SL: विराट कोहली ( Virat Kohli) के फैंस को ये खबर थोड़ी निराश कर सकती है. क्योंकि हर कोई मैदान में उनका 71वां शतक देखने के लिए बेताब है. ऐसे में BCCI ने विराट कोहली के फैंस के जख्मों पर नमक लगाने का काम किया. हम ऐसा इसलिए कह रह हैं क्योंकि मोहाली टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी है. 4 मार्च से शुरू होने वाला यह मैच बंद दरवाजों से खेला जाएगा. फैंस बीसीसीआई के इस फैसले से नाराज हैं और सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना कर रहे हैं.

दर्शकों के बिना100वां टेस्ट खेलेंगे Virat Kohli

publive-image

भारतीय टीम के पूर्व विराट कोहली  (Virat Kohli) 4 मार्च श्रींलका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. ऐसे विराट कोहली के फैंस उनके बल्ले से बड़ी पारी का देखना चाहते हैं. लेकिन बीसीसीआई नहीं चाहता कि मोहाली टेस्ट में दर्शक मौजूद रहें. मोहाली और उसके आसपास COVID-19 मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है, जबकि यह भी ध्यान में रखा गया है कि अधिकांश भारतीय खिलाड़ी दूसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद इसी बायो-बबल से ही अपनी आईपीएल टीम के साथ जुड़ जाएंगे. बीसीसीआई ये सब पुख्ता इंतजाम खिलाड़ियों के लिए कर रहा है. जिसके की प्लेयर्स COVID-19 की चपेट में आने से बच जाए. क्रिकेट संघ (पीसीए) के वरिष्ठ कोषाध्यक्ष आरपी सिंगला ने कहा कि,

"हां, टेस्ट मैच के लिए ड्यूटी पर मौजूद लोगों के अलावा, हम बीसीसीआई के निर्देश के अनुसार किसी भी सामान्य दर्शक को अनुमति नहीं दे रहे हैं। अभी भी मोहाली और उसके आसपास ताजा करोनावायरस के ​​मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए बेहतर है कि हम सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें। जाहिर है, प्रशंसक यह मैच नहीं देख पाएंगे। मोहाली में लगभग तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है।"

दूसरे मुकाबले में 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ होगा मैच

publive-image

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज के आखिरी और अंतिम मुकाबले में दर्शकों को देखा जा सकेगा. वैसे खिलाड़ियों को भी अपने फैंस के बिना मैच खेलने में मजा नहीं आता क्योंकि दर्शक अपनी टीम का हौसला बढ़ाते रहते हैं. जिसमें फैंस और खिलाड़ी दोनों ही मैच का लुफ्त हुठाते है. मगर कोरोना के चलते मैदान में फैंस की एंट्री को बैन किया गया है. भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में 50 प्रतिशत तक दर्शकों को मैदान पर आने की अनुमति दी गई है. जिसपर कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के एक अधिकारी ने कहा कि,

"12 से 16 मार्च के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के पांचों दिन 50 प्रतिशत तक समर्थकों को मैच देखने की मंजूरी मिलेगी। जहां तक मोहाली का सवाल है, बीसीसीआई "समर्थकों को मैदान पर आने की अनुमति नहीं देगा।"

सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

Virat Kohli covid-19 IND vs SL 2022 IND vs SL 2022 test series