KXIPvsRCB: टॉस के दौरान क्यों ब्लैक बैंड पहनकर आये राहुल और कोहली? जानिये कारण

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का छठा मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच आज 24 सितंबर को खेला जा रहा है. इस मैच में केएल राहुल और विराट कोहली आमने सामने हैं. मैच का टॉस विराट कोहली ने जीता और गेंदबाजी का फैसला किया है. हालाँकि इस दौरान जो सबसे ध्यान देने वाली बात थी वो यह कि टॉस के समय दोनों कप्तान अपनी अपनी भुजाओं पर काली पट्टी क्यों पहने हुए थे. हम आपको इसका कारण बताते हैं.
डीन जोन्स के निधन के कारण पहनी है काली पट्टी
दरअसल आज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर डीन जोन्स का निधन हो गया है. जिसके कारण सभी खिलाड़ी उनको सम्मान देने के लिए मैच में काली पट्टी पहनकर मैदान में उतरेंगे. आपको बता दें कि डीन जोन्स की मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुयी है. जोन्स की जब मौत हुई तब वह मुंबई के एक पांच सितारा होटल में मौजूद थे.
जोन्स अपनी कमेंटरी के लिए बहुत मशहूर रहे हैं. जोन्स आईपीएल में कमेंट्री करने के लिए मुंबई में मौजूद थे. आईपीएल 2020 का आज छठा मैच आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच है उससे पहले की जोन्स की मौत की खबर आ गई.
डीन जोन्स का क्रिकेट करियर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स ने इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू 1984 में किया था. उन्होंने अपने करियर में कुल 52 टेस्ट और 164 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं. डीन जोन्स ने अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक जड़े थे, जिसमें भारत के खिलाफ चेन्नई में साल 1986 में खेली गई 210 रन की पारी शामिल है.
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लीग का मौजूदा सत्र देश से बाहर संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा है. इस बार वह आईपीएल में मुंबई से कॉमेंट्री कर रहे थे. जोन्स इस बार आईपीएल कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा था, जिसमें ब्रेट ली, ब्रायन लारा, ग्रीम स्वान और स्कॉट स्टायरिस मुंबई से कॉमेंट्री कर रहे हैं.
इस मैच में दोनों टीमों की प्लेयिंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब का प्लेइंग इलेवन: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, जेम्स निशम , मुर्गन अश्विन, मोहम्मद शमी, शेल्डन कोटरेल, रवि बिश्नोई.
आरसीबी का प्लेइंग इलेवन: देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, जोश फिलिप, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल.