Sachin Tendulkar: क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम इस समय कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। उनके कई रिकॉर्ड तो ऐसे हैं जिन्हें तोड़ना न के बराबर है। हालांकि एक शख्स ऐसा है जिसने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ये शख्स कोई क्रिकेटर नहीं बल्कि एक आम आदमी है।
कंप्यूटर टीचर ने तोड़ा Sachin Tendulkar का महारिकॉर्ड
- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व कर्मचारी और पेशे से कंप्यूटर टीचर विनोद कुमार चौधरी (Vinod Kumar Chaudhary) ने 20 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) स्थापित कर दिए हैं।
- इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ दिया है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम 19 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) दर्ज है।
- विनोद कुमार चौधरी (Vinod Kumar Chaudhary)की उम्र 43 वर्ष है और उन्होंने टाइपिंग के क्षेत्र में कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
विनोद कुमार चौधरी के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड
- आंखों पर पट्टी बांधने से लेकर मुंह में छड़ी रखकर अक्षर टाइप करने तक, विनोद कुमार चौधरी (Vinod Kumar Chaudhary) ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
- उनका नवीनतम रिकॉर्ड पांच सेकंड में आंखों पर पट्टी बांधकर टाइप करने का था। अन्होंने सचिन तेंदुलकर से अपने 20वें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र प्राप्त करने की इच्छा जताई है। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में विनोद कुमार चौधरी ने कहा,
"मैं सचिन तेंदुलकर को खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं और हमेशा उनकी तरह अपने देश को गौरवान्वित करना चाहता था। मेरा सपना है कि मैं अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के हाथों गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का 20वां खिताब जीत सकूं। वह बचपन से ही मेरी प्रेरणा रहे हैं और मैं उनके शानदार मानदंड को पार करना चाहता था।"
Sachin Tendulkar के नाम 19 वर्ल्ड रिकॉर्ड
- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार विश्व के महान क्रिकेटर्स में शुमार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम 19 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है।
- सचिन तेंदुलकर के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक, वनडे क्रिकेट के कैलैंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जैसे विश्व रिकॉर्ड स्थापित हैं।
यह भी पढ़ेंः ‘वो बहुत डेंजर है….’ मैथ्यू हेडन ने बताया किस खिलाड़ी के दम पर भारत जीतेगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने अपनी ही कप्तानी में तैयार किया दूसरा ‘हिटमैन’, ODI में 250 रन जड़ने का रखता है दम