डायरेक्टर विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) ने अपने ट्विवर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने अमित शाह के बेटे जय शाह (Jai Shah) के ऊपर निशाना साधा है. दरअसल इस तस्वीर में बीसीसीआई सचिव जय शाह कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके साथ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली(Sourav Ganguly), राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) समेत अन्य लोग खड़े हुए हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) कई चौंकाने वाली बातें लिखी है.
Vinod Kapri इस फोटो के माध्यम से जय शाह पर साधा निशाना
डायरेक्टर विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) ने एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की. इस तस्वीर में बीसीसीआई सचिव जय शाह कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके साथ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, राजीव शुक्ला समेत अन्य लोग खड़े हुए हैं. कापड़ी ने तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा.
सवाल लगातार पूछा जाना चाहिए
— Vinod Kapri (@vinodkapri) December 16, 2021
सौरव उम्र में भी बड़े हैं , पद में भी और क़द में भी , इसके बावजूद @SGanguly99 क्यों खड़े हैं ?@JayShah क्यों बैठे हैं ? https://t.co/Y43iKWCWQO pic.twitter.com/02easdbSk7
जैसा कि आप तस्वीर में देख पा रहे होंगे कि बीसीसीआई सचिव जय शाह कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके साथ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, राजीव शुक्ला समेत अन्य लोग खड़े हुए हैं. जिस पर विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) ने लिखा सवाल पूछा जाना चाहिए, सौरव गांगुली पद में बड़े है और कद में भी बड़े है, लेकिन फिर भी खड़े है.
उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा कि यह शर्मसार तस्वीर क्रिकेट के पतन की शुरूआत करती हैं. डायरेक्टर विनोद कापड़ी ने जय शाह की योग्यता पर सवाल उठाते हुए लिखा कि जय शाह की योग्यता इतनी है कि वो अमित शाह का बेटा है, और भारत के महान कप्तानों में से एक सौरव गांगुली हाथ जोड़े खड़े है. इन सब ने मिलकर विराट कोहली को कप्तानी से हटाया हैं.
विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BCCI को जमकर धोया
विराट कोहली (Virat kohli) ने कप्तानी के छोड़ने के बाद पहला बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किये. जब विराट ने टी-20 की कप्तानी छोड़ी थी तो BCCI से संपर्क किया था. जिस पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) स्टेटमेंट सामने आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि कहोली से टी-20 की कप्तानी ना छोड़ने की गुजारिश की थी.
वहीं कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इन सब बातों को झूठा साबित कर दिया था. उन्हें वन-डे की कप्तानी को लेकर पहले से कुछ नहीं बताया गया था. मीटिंग से डेढ़ घंटा पहले ही उन्हें इस बारे में जानकारी दी गई थी. दूसरी तरफ, बीसीसीआई का कहना था कि इस बारे में विराट कोहली को पहले ही सूचित कर दिया गया था.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score