भारतीय खिलाड़ी ने शराब के नशे में कुकिंग पैन से फोड़ डाला पत्नी का सिर, दी गंदी-गंदी गालियां, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Vinod Kambli assault his wife

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली (Vinod Kambli) कानूनी मामलों में बुरी तरह से फंसते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने शराब के नशे में पत्नी एंड्रिया हेविट (Andrea Hewitt) के साथ मारपीट की. साथ ही उन्होंने वाइफ पर 'कुकिंग पैन' फेंक कर जानलेवा हमाला किया. जिसमें हेविट के सर पर गंभीर चोटे आईं. इस पूरी घटना के बाद पुलिस में मामले पर एफआईआर (FIR) कर ली है. जिसके बाद कांबली की मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही है.

Vinod Kambli ने पत्नी के साथ की मारपीट बाद, दी गंदी गांलियां

Vinod Kambli

विनोद कांबली (Vinod Kambli) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन इस बार वह अपने खराब आचर्न की वजह से मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने शराब के नशे की हालात में पत्नी एंड्रिया हेविट (Andrea Hewitt) को गंदी-ंगदी गालियां दी.

जब उनकी पत्नी ने उन्हें समझाने-बुझाने की कोशिश की, तो कांबली में  किचन में गए और कुकिंग पैन का हैंडल लेकर उनकी पत्नी पर फेंक दिया. जिसमें पत्नी एंड्रिया हेविट के सर पर चोटे आई. इस घटना की शिकायत बाद बांद्रा पुलिस के मुताबिक विनोद कांबली पर IPC की धारा 324 और धारा 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि यह मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है.

एंड्रिया हेविट Vinod Kambli की दूसरी पत्नी है

Andrea Hewit Andrea Hewit

विनोद कांबली (Vinod Kambli) अपनी असहनशीलता की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. विवादों से उनका पुराना नाता रहा है. यह पहली बार नहीं जब उन्होंने अपनी पत्नी एंड्रिया हेविट (Andrea Hewitt) के साथ इस तरह का व्यवहार किया. इससे पहले भी मीडिया में खबरें आई. लेकिन बार मामला कुछ ज्यादा बढ़ गया जिसकी वजह से लाइमलाइट में आ गया.

बता दें कि विनोद कांबली ने अपने करियर में दो बार शादी की. उन्होंने पहली शादी 1998 में नोएल लुईस से की थी. नोएला पुणे के होटल ब्लू डायमंड में रिसेप्शनिस्ट थीं. यह लव लाइफ ज्यादा दिन नहीं चली और तलाक हो गया. इसके बाद कांबली ने मॉडल रहीं एंड्रिया हेविट से शादी कर ली. जोकि उनकी दूसरी पत्नी है.

कांबली का करियर कुछ ऐसा रहा

publive-image

विनोद कांबली (Vinod Kambli) को क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का खास दोस्त बताया जाता है. उन्होंने उनके साथ शुरूआती दिनों में टीम इंडिया के लिए एक साथ खेला है. लेकिन वह  खराब फॉर्म की वजह से वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके और अंदर-बाहर होते रहे.

बतां दे कि कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट मैचों में  54.20 की औसत से 1084 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, 104 वनडे मैचों में 32.59 की औसत से 2477 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 14 अर्धशतक शामिल रहे.

यह भी पढ़े: जय शाह ने बजाई PCB की ईंट से ईंट, छीन ली पाकिस्तान से मेजबानी, अब इस देश में खेला जाएगा एशिया कप

Vinod Kambli