Vinod Kambali ने शेयर किया सचिन के साथ दोस्ती के ख़ूबसूरत लम्हे, फैंस को काफी रास आ रहा है उनका ये खास अंदाज

Published - 30 Dec 2021, 12:36 PM

Vinod Kambali, Sachin Tendulkar

Vinod Kambali ने शेयर किया सचिन के साथ दोस्ती के ख़ूबसूरत लम्हे: कहा जाता है कि, दोस्ती इस संसार की सबसे ख़ूबसूरत रिश्तों में से एक है. क्रिकेट की दुनिया में भी खिलाड़ियों ने दोस्ती के कुछ ऐसे किस्से कायम किये हैं, जिसे दर्शक कभी भी भूल नहीं पायेंगे. ऐसी ही दोस्तों की जोड़ी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में विनोद कांबली (Vinod Kambali) और महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रूप में भी मौजूद थी.

ये दोनों वो यार हैं, जो साथ में खेलते और पढ़े हैं और दोनों ने अपना क्रिकेट का करियर भी साथ ही में शुरू किया था. इस दोस्ती के कई किस्से विनोद कांबली (Vinod Kambali) सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करते हैं. अब उन्होंने ऐसी ही एक ख़ूबसूरत चीज अपने सोशल मीडिया पर साझा की है.

विनोद कांबली ने साझा किया एक ख़ूबसूरत वीडियो

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विनोद कांबली (Vinod Kambali) ने अपने घर का एक विडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैन्स के साथ साझा किया है. जिसमें उन्होंने अपनी और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ खींची तस्वीरों को फ्रेम कर अपने घर की दीवारों पर लगा रखा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैन्स के बीच इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. कांबली ने विडियो पोस्ट करते हुए लिखा,

दोस्ती के मायने हर कोई समझ नहीं पाता, क्योंकि शायद हर किसी को एक अच्छा और सच्चा दोस्त नहीं मिलता. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि सचिन जैसा यार मेरे पास है. मेरे घर के इस कोने में सिर्फ ऐसी खुबसूरत यादें हैं जिन्हें मैं पूरी जिंदगी संभाल कर रखूंगा और ये बुनी हुई हैं इन तस्वीरों से.

वर्ल्ड फेमस है सचिन और कांबली की दोस्ती

Vinod Kambali

गौरतलब है कि कांबली (Vinod Kambali) और सचिन (Sachin Tendulkar) की दोस्ती उस उम्र से है जब दोनों 10 साल के थे और मुंबई के शारदाश्रम स्कूल में कक्षा सात के छात्र थे. दोनों की पहली मुलाकात रमाकांत आचरेकर (Ramakant Achrekar) की क्रिकेट कोचिंग में हुई थी।

यहीं पर कोच रमाकांत आचरेकर ने दोनों को क्रिकेट की हर बारीकियों को बताया. उन्होंने बचपन से ही दोनों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. दोनों ने एक ही साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व भी किया. हालाँकि कांबली सचिन के जितना सफल नहीं हो पाए.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| विनोद कांबली (Vinod Kambali) | Cricket Live Score

Tagged:

indian cricket team sachin tendulkar